Govt college students recite 'Hanuman Chalisa' in protest against loudspeaker at mosque

मस्जिद में लाउडस्पीकर के विरोध में छात्रों ने किया ‘हनुमान चालीसा’ का पाठ, 6 गिरफ्तार

recite 'Hanuman Chalisa' mosque : मस्जिद में लाउडस्पीकर के इस्तेमाल के विरोध में शुक्रवार को ‘हनुमान चालीसा’ का पाठ किया

Edited By :   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:30 PM IST, Published Date : May 21, 2022/1:56 am IST

जम्मू। recite ‘Hanuman Chalisa’ mosque : जम्मू में सरकारी गांधी मेमोरियल कॉलेज के कुछ छात्रों ने एक स्थानीय मस्जिद में लाउडस्पीकर के इस्तेमाल के विरोध में शुक्रवार को ‘हनुमान चालीसा’ का पाठ किया। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।>>*IBC24 News Channel के WhatsApp  ग्रुप से जुड़ने के लिए Click करें*<<

यह भी पढ़ें: दंतेवाड़ा : 50 महिलाएं बना रहीं 11 किमी लंबी चुनरी, टूटेगा मंदसौर का वर्ल्ड रिकॉर्ड…

हालांकि, पुलिस ने उन्हें ‘हनुमान चालीसा’ का पाठ करने से रोक दिया और छह छात्रों को हिरासत में ले लिया गया। हालांकि बाद में उन्हें छोड़ दिया गया।

यह भी पढ़ें:  कटौती का ‘करंट’…बिजली पर बवाल…अभी भी बिजली और कोयला संकट की स्थिति बरकरार या विपक्ष की कोरी सियासत?

recite ‘Hanuman Chalisa’ mosque  :  अधिकारियों के अनुसार जब छात्र कक्षा में पढ़ रहे थे, तो एक स्थानीय मस्जिद द्वारा लाउडस्पीकर का इस्तेमाल किया गया। छात्रों ने इस बात को लेकर विरोध किया कि जीजीएम कॉलेज में इससे उनकी पढ़ाई में बाधा आ रही है।

यह भी पढ़ें:  कटौती का ‘करंट’…बिजली पर बवाल…अभी भी बिजली और कोयला संकट की स्थिति बरकरार या विपक्ष की कोरी सियासत?