Salary Hike: कर्मचारियों की सैलरी में तगड़ा इजाफा, सरकार ने की इतने प्रतिशत की बढ़ोतरी, 8th Pay Commission से पहले ही मिला बड़ा तोहफा

कर्मचारियों की सैलरी में तगड़ा इजाफा, सरकार ने की इतने प्रतिशत की बढ़ोतरी, Government Employees Salary Hike Latest News

Salary Hike: कर्मचारियों की सैलरी में तगड़ा इजाफा, सरकार ने की इतने प्रतिशत की बढ़ोतरी, 8th Pay Commission से पहले ही मिला बड़ा तोहफा
Modified Date: January 24, 2026 / 06:05 pm IST
Published Date: January 24, 2026 5:46 pm IST
HIGHLIGHTS
  •  सैलरी के साथ पेंशन और फैमिली पेंशन में भी उल्लेखनीय बढ़ोतरी
  • 8वें वेतन आयोग से पहले कर्मचारियों और पेंशनर्स को बड़ा वित्तीय लाभ
  •  PSU इंश्योरेंस, नाबार्ड और RBI के लाखों कर्मचारियों-पेंशनर्स को राहत

नई दिल्लीः Government Employees Salary Hike देश में आठवें वेतन आयोग लागू करने की तैयारी चल रही है। बेसिक सैलरी सहित भत्तों को लेकर तमाम गुणा-गणित लगाए जा रहे हैं। इसी बीच अब केंद्र की मोदी सरकार ने कर्मचारियों और पेंशनर्स के लिए बड़ा ऐलान किया है। सरकार ने सार्वजनिक क्षेत्र की साधारण बीमा कंपनियों (PSU Insurance Companies), नाबार्ड (NABARD) और भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) के कर्मचारियों की सैलरी में बढ़ोतरी की है। सरकार ने न केवल सेवारत कर्मचारियों के वेतन में वृद्धि की है, बल्कि रिटायर हो चुके कर्मचारियों और उनके परिवारों की आर्थिक सुरक्षा को मजबूत करने के लिए पेंशन में भी संशोधन किया है। चलिए जानते हैं कि आखिर इनकी सैलरी में कितनी बढ़ोतरी की गई हैः-

Government Employees Salary Hike दरअसल, केंद्र सरकार ने सेवारत कर्मचारियों का मनोबल बढ़ाने और फाइनेंशियल सेक्टर में पेंशनभोगियों की सोशल सिक्योरिटी सुनिश्चित करने के लिए पब्लिक सेक्टर जनरल इंश्योरेंस कंपनियों (PSGICs) के लिए वेतन संशोधन को मंजूरी दे दी है। PSGIC के कर्मचारियों के लिए वेतन संशोधन 01-08-2022 से लागू होगा। इससे उनके वेतन बिल में कुल बढ़ोतरी 12.41 परसेंट की होगी, जिसमें मौजूदा बेसिक पे और महंगाई भत्ते में 14 परसेंट की बढ़ोतरी शामिल है। इस संशोधन से कुल 43247 PSGIC कर्मचारियों को फायदा होगा। इस संशोधन में 01-04-2010 के बाद नौकरी जॉइन करने वाले कर्मचारियों के बेहतर भविष्य के लिए NPS योगदान को 10 परसेंट से बढ़ाकर 14 परसेंट करने का भी प्रावधान है। सरकार ने कहा कि कुल मिलाकर इस फैसले से लगभग 46322 कर्मचारियों, 23570 पेंशनर्स और 23260 फैमिली पेंशनर्स को फायदा होने की उम्मीद है।

इन कंपनियों के कर्मियों-पेंशनर्स को होगा फायदा? (Govt Employess News)

  • नेशनल इंश्योरेंस कंपनी लिमिटेड (NICL)
  • न्यू इंडिया एश्योरेंस कंपनी लिमिटेड (NIACL)
  • ओरिएंटल इंश्योरेंस कंपनी लिमिटेड (OICL)
  • यूनाइटेड इंडिया इंश्योरेंस कंपनी लिमिटेड (UIICL)
  • जनरल इंश्योरेंस कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया (GIC)
  • एग्रीकल्चरल इंश्योरेंस कंपनी लिमिटेड (AICIL)

नाबार्ड के कर्मियों-पेंशनर्स को कितना फायदा होगा? (Salary Hike Update)

1 नवंबर, 2022 से प्रभावी, नाबार्ड (NABARD) में सभी ग्रुप ‘ए’, ‘बी’ और ‘सी’ कर्मचारियों के वेतन और भत्तों में वृद्धि लगभग 20% है। नाबार्ड के उन सेवानिवृत्त लोगों की मूल पेंशन और पारिवारिक पेंशन, जो मूल रूप से नाबार्ड द्वारा भर्ती किए गए थे और 1 नवंबर, 2017 से पहले सेवानिवृत्त हुए थे, अब पूर्व-आरबीआई नाबार्ड सेवानिवृत्त लोगों के बराबर कर दी गई है।

RBI पेंशनर्स को भी बेनिफिट (Govt Salary Hike)

सरकार ने रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (RBI) के रिटायर कर्मचारियों के लिए पेंशन और फैमिली पेंशन में बदलाव को मंजूरी दे दी है। इसके तहत, 1 नवंबर 2022 से बेसिक पेंशन प्लस महंगाई राहत पर पेंशन और फैमिली पेंशन में 10 परसेंट की बढ़ोतरी की जाएगी। इससे सभी रिटायर लोगों के लिए बेसिक पेंशन में 1.43 गुना की बढ़ोतरी होगी, जिससे उनकी मंथली पेंशन में काफी सुधार होगा। इस बदलाव से कुल 30769 लोगों को फायदा होगा, जिसमें 22,580 पेंशनर्स और 8189 फैमिली पेंशनर्स शामिल हैं। संशोधन से कुल फाइनेंशियल खर्च का अनुमान 2696.82 करोड़ है, जिसमें बकाया के लिए 2485.02 करोड़ का एकमुश्त भुगतान और 211.80 करोड़ का सालाना खर्च शामिल है।

इन्हें भी पढ़ें :-


सामान्यतः पूछे जाने वाले प्रश्नः

लेखक के बारे में

सवाल आपका है.. पत्रकारिता के माध्यम से जनसरोकारों और आप से जुड़े मुद्दों को सीधे सरकार के संज्ञान में लाना मेरा ध्येय है। विभिन्न मीडिया संस्थानों में 10 साल का अनुभव मुझे इस काम के लिए और प्रेरित करता है। कुशाभाऊ ठाकरे पत्रकारिता एवं जनसंचार विश्वविद्यालय से इलेक्ट्रानिक मीडिया और भाषा विज्ञान में ली हुई स्नातकोत्तर की दोनों डिग्रियां अपने कर्तव्य पथ पर आगे बढ़ने के लिए गति देती है।

******** Bottom Sticky *******