बंद रहेंगे सभी बाजार, नहीं खुलेंगी शराब सहित ये दुकानें, इस वजह से लिया गया बड़ा फैसला

बंद रहेंगे सभी बाजार, नहीं खुलेंगी शराब सहित ये दुकानें, Government Issues Order to Close All market and Liquor Shop

  •  
  • Publish Date - May 23, 2024 / 05:46 PM IST,
    Updated On - May 23, 2024 / 05:46 PM IST

नई दिल्लीः Order to Close All market and Liquor Shop देश की राजधानी दिल्ली में 25 मई को लोकसभा चुनाव के लिए वोट डाले जाएंगे। इसके लिए सभी तैयारियों को पूरा कर लिया गया है। मतदान में लोगों की अधिक सहभागिता हो, इसके लिए दिल्ली सरकार ने सार्वजनिक अवकाश घोषित किया है। इस दिन सभी बाजार बंद रहेंगे और कर्मचारियों को वेतन सहित अवकाश मिलेगा। इसे लेकर व्यापारियों के संगठन चैंबर ऑफ ट्रेड एंड इंडस्ट्री (सीटीआई) ने व्यापारियों और सभी मार्केट संगठनों से बाजार बंद रखने का आह्वान किया है।

Read More : नहीं रहे इस क्षेत्र के कांग्रेस विधायक, अस्पताल में इलाज के दौरान थमी सांस, पार्टी में शोक की लहर

Order to Close All market and Liquor Shop सीटीआई चेयरमैन बृजेश गोयल और अध्यक्ष सुभाष खंडेलवाल के मुताबिक, लोकसभा चुनाव के मद्देनजर 25 मई को दिल्ली के सभी बाजार बंद रहेंगे। साथ ही औद्योगिक क्षेत्रों में भी छुट्टी होगी। वहीं, लोकसभा चुनाव को देखते हुए दिल्ली में दो दिन शराब की दुकान बंद रहेगी। आज यानी 23 मई को शाम 6 बजे से 25 मई को मतदान पूरे होने तक गाजियाबाद बॉर्डर से 100 मीटर की दूरी तक सभी शराब की दुकान बंद रहेगी। इसके अलावा 23 और 24 मई को दिल्ली में प्रवेश करने वाले वाहनों पर भी सख्ती होगी।

Read More : Naxalite Encounter in Abujhmad: सुरक्षाबलों को फिर मिली बड़ी सफलता.. मुठभेड़ में 2 नक्सलियों को किया ढेर, कई नक्सली गिरफ्तार 

दिल्ली मेट्रो की बदली टाइमिंग

राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली की सभी सीटों पर मतदान के दिन यानी 25 मई को दिल्ली मेट्रो रेल कार्पोरेशन (DMRC) ने ट्रेनों की टाइमिंग में बदलाव का ऐलान किया है। दिल्ली मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन यानी डीएमआरसी की ओर से दी गई आधिकारिक जानकारी के मुताबिक, 25 मई को दिल्ली में लोकसभा चुनाव के दिन, सभी लाइनों पर दिल्ली मेट्रो ट्रेन सेवाएं सुबह 04:00 बजे से शुरू होंगी। सभी लाइनों पर मेट्रो ट्रेनें सुबह 06:00 बजे तक 30 मिनट के अंतराल पर चलेंगी. सुबह 6:00 बजे के बाद पूरे दिन सामान्य मेट्रो ट्रेन सेवाएं चलेंगी। इसके अलावा 35 रूट्स पर डीटीसी बसें भी सुबह 4 बजे से शुरू हो जाएंगी।

देश दुनिया की बड़ी खबरों के लिए यहां करें क्लिक

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp

खबरों के तुरंत अपडेट के लिए IBC24 के Facebook पेज को करें फॉलो