RJD Manifesto Parivartan Patra : 1 करोड़ युवाओं को सरकारी नौकरी, 5 नए एयरपोर्ट, तेजस्वी यादव ने ‘परिवर्तन पत्र’ जारी करते किया बड़ा ऐलान

RJD Manifesto Parivartan Patra : तेजस्वी यादव ने 'परिवर्तन पत्र' जारी करते हुए कहा कि, 'परिवर्तन पत्र' के जरिए 24 जन वचन हम लाए हैं।

  •  
  • Publish Date - April 13, 2024 / 12:29 PM IST,
    Updated On - April 13, 2024 / 12:29 PM IST

नई दिल्ली : RJD Manifesto Parivartan Patra : RJD नेता और बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने बड़ा ऐलान किया हैं। तेजस्वी यादव ने ‘परिवर्तन पत्र’ जारी करते हुए कहा कि, ‘परिवर्तन पत्र’ के जरिए 24 जन वचन हम लाए हैं। अगर INDIA गठबंधन की सरकार बनेगी तो हम देशभर में 1 करोड़ युवाओं को सरकारी नौकरी देने का काम हम करेंगे। आने वाले 15 अगस्त को आपको बरोज़गारी से आज़ादी मिलनी शुरू हो जाएगी। 15 अगस्त से नौकरी देने की प्रक्रिया हम शुरू कर देंगे। आने वाले रक्षा बंधन से गरीब परिवारों की हमारी बहनों को हर साल 1 लाख रुपए की सहायता राशि देंगे। गैस सिलेंडर 500 रुपए में दिया जाएगा। बिहार को विशेष राज्य का दर्ज़ा दिलाया जाएगा।

यह भी पढ़ें : BJP Candidate Caught in Ladies Toilet: चुनावी सभा के दौरान महिला टॉयलेट से निकलते दिखे भाजपा उम्मीदवार, अमित शाह भी थे कार्यक्रम में मौजूद

युवाओं को मिलेगी बेरोजगारी से मुक्ति

RJD Manifesto Parivartan Patra :  तेजस्वी यादव ने कहा कि, उनकी सरकार युवाओं को बेरोजगारी से मुक्ति दिलाएगी। सरकार बनने के बाद 15 अगस्त से ही 30 लाख खाली पदों पर भर्ती प्रक्रिया शुरू कर दी जाएगी। इसके अलावा 70 लाख नए पदों का सृजन किया जाएगा। इस तरह कुल 1 करोड़ युवाओं को नौकरी मिलेगी।

यह भी पढ़ें : CM Sai On Rahul Gandhi : ‘जहां-जहां राहुल गांधी के पांव पड़े हैं, वहां कांग्रेस का बंटाधार हुआ’, सीएम विष्णुदेव साय ने पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष पर साधा निशाना 

बनाए जाएंगे पांच नए एयरपोर्ट

RJD Manifesto Parivartan Patra :  तेजस्वी यादव ने बिहार में नए एयरपोर्ट बनवाने का वादा भी किया है। उन्होंने कहा कि “बिहार में बेहतर कनेक्टिविटी के लिए हम राज्य में पूर्णिया, भागलपुर, मुजफ्फरपुर, गोपालगंज और रक्सौल में 5 नए हवाई अड्डे बनाने जा रहे हैं।”

IBC24 का लोकसभा चुनाव सर्वे: देश में किसकी बनेगी सरकार ? प्रधानमंत्री के तौर पर कौन है आपकी पहली पसंद ? क्लिक करके जवाब दें

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp