सरकार निचले वायु क्षेत्र में ड्रोन के परिचालन के लिए निजी एटीसी को दे सकती है अनुमति

सरकार निचले वायु क्षेत्र में ड्रोन के परिचालन के लिए निजी एटीसी को दे सकती है अनुमति

  •  
  • Publish Date - February 3, 2021 / 08:23 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:57 PM IST

बेंगलुरु, तीन फरवरी (भाषा) भारत सरकार एक हजार फुट से नीचे के वायुक्षेत्र में ड्रोन के परिचालन के लिए निजी हवाई यातायात नियंत्रक (एटीसी) को कार्य करने की अनुमति देने पर विचार कर रही है। यह जानकारी नागर विमानन मंत्रालय के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बुधवार को दी।

नागर विमानन मंत्रालय में संयुक्त सचिव अम्बर दुबे ने कहा, ‘‘ड्रोन एटीसी को यूटीएम (मानवरहित यातायात प्रबबंधन) कहा जाएगा और यह मानवयुक्त यातायात प्रबंधन के साथ समन्वय करेगा, जो मौजूदा समय में भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण (एएआई) का संप्रभु कार्य है।’’

एएआई मंत्रालय के अधीन कार्य करता है और भारतीय हवाई क्षेत्र में सभी मानवयुक्त विमानों के परिचालन का प्रबंधन करता हैं। यात्री विमान सामान्य तार पर करीब 30 हजार की फुट की ऊंचाई से गुजरते हैं।

एरो इंडिया 2021 में फिक्की द्वारा आयोजित सत्र में दुबे ने कहा, ‘‘एक हजार फुट से नीचे का हवाई क्षेत्र ड्रोन विमानों के परिचालन का मुख्य क्षेत्र है। उसके लिए हमारे पास निजी एटीसी की प्रणाली हो सकती है, जिसका प्रबंधन निजी ऑपरेटर करेंगे।’’

भाषा धीरज सुभाष

सुभाष