पूरे प्रदेश में 5 जुलाई तक लॉकडाउन का आदेश, कोरोना की रफ्तार को देखते हुए इस राज्य की सरकार ने लिया फैसला

पूरे प्रदेश में 5 जुलाई तक लॉकडाउन का आदेश, कोरोना की रफ्तार को देखते हुए इस राज्य की सरकार ने लिया फैसला

  •  
  • Publish Date - June 26, 2021 / 01:33 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 07:55 PM IST

पणजी: कोरोना की दूसरी तहर की रफ्तार थमने के बाद देश के कई राज्यों में अनलॉक कर दिया गया है। लेकिन जहां संक्रमण अधिक है, वहां अभी भी लॉकडाउन जारी है। इसी बीच खबर आ रही है कि गोवा सरकार ने संक्रमण की रफ्तार को देखते हुए लॉकडाउन 5 जुलाई तक के लिए बढ़ा दिया है।

Read More: ‘मुंबई के होटल ताज पैलेस के अंदर दो बंदूकधारी घुसने वाले हैं’, सुरक्षा अधिकारियों को आया फोन, मची अफरातफरी

दूसरी ओर त्रिपुरा सरकार ने अगरतला और 10 अन्य शहरी स्थानीय निकाय क्षेत्रों में दोपहर दो बजे से सुबह पांच बजे तक के कर्फ्यू को दो जुलाई तक के लिए बढ़ा दिया है। एक अधिसूचना से यह जानकारी मिली है। इस प्रतिबंध को पहली बार 16 मई को लागू किया गया था और फिर इसे बार-बार आगे बढ़ाया गया। प्रतिबंध 25 जून को खत्म होने वाला था।

Read More: अमेजन पर मिलेंगे छत्तीसगढ़ के हर्बल उत्पाद, CM भूपेश बघेल ने इस प्रोडक्ट के लिए किया आर्डर

वहीं, उत्तरप्रदेश में कोरोना के कारण लॉकडाउन हटा लिया गया था, लेकिन एक बार फिर कोरोना के चलते वाराणसी में वीकेंड लॉकडाउन लगाया गया है, स्थानीय नागरिकों के अनुसार “वीकेंड पर बाज़ार में भीड़ ज्यादा हो जाती है, इसीलिए शनिवार-रविवार को बाज़ार बंद किया गया है।”

Read More: ‘भूत भगा रही हूं’ कहकर महिला तांत्रिक युवक के साथ खुलेआम करने लगी ऐसी हरकतें, वायरल हुआ वीडियो