भूपेश सरकार की तर्ज पर गोबर और गोमूत्र खरीदी करेगी इस राज्य की सरकार, कर रही तैयारी

  •  
  • Publish Date - July 23, 2022 / 04:17 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:17 PM IST

new scheme of government : कर्नाटक- छत्तीसगढ़ की भूपेल सरकार के बाद अब कर्नाटक की सरकार भी किसानों से गोबर और गोमूत्र खरीदने की तैयारी में लगी है जिसकी तैयारी सरकार द्वारा की जा रही है। राज्य पशुपालन विभाग के अतिरिक्त आय प्राप्त करने की मदद के लिए सरकार गोबर और गोमूत्र खरीदने का प्रस्ताव लाने वाली है। प्रारंभ में सरकार प्रस्तावित गौशालाओं से गोबर और गोमूत्र खरीदेगीं। वहीं इस योजना के चलते राज्य सरकार गोबर से विभिन्न प्रकार के उत्पाद बनाने की तैयारी में है। इस प्रस्ताव के बाद प्रदेश में रोजगार के नए आयम भी प्राप्त होगें। वहीं देखा जाए तो कर्नाटक में कुछ निजी गोशालाओं का वित्त पोषण किया है। इसके अतिरिक्त सरकार आगामी दिनों में प्रदेश की प्रारंभ में 100 गोशालाएं स्थापित करने की योजना बना रही है।

Read More: राजधानी सहित प्रदेश के 18 जिलों में भारी बारिश की चेतावनी, 8 जिलों ंमें ऑरेंज और 10 जिलों में येलो अलर्ट

छत्तीसगढ़ सरकार की तर्ज पर यह योजना बनाई

new scheme of government ; अगर देखा जाए तो छत्तीसगढ़ की सरकार पहले गोबर और कुछ दिन पहले गोमूत्र खरीदने के लिए योजना बनाकर लागू भी कर चुकी है। वहीं इसी तर्ज पर कर्नाटक की सरकार भी इस योजना को सफलतापूर्वक लागू और संचालन करने के लिए कर्नाटक की एक टीम छत्तीसगढ योजना का पूरा अध्ययन करेगी। वहीं कर्नाटक सरकार का कहना है कि योजना के माध्यम से किसानों को सीधे लाभ मिल सकता है। वहीं इस योजना की तैयारी अपने स्तर पर की जा रही है और जल्द ही यह योजना प्रदेश में लागू की जाएगी।

और भी लेटेस्ट और बड़ी खबरों के लिए यहां पर क्लिक करें

https://news.google.com/publications/CAAiEDmw7TrHss0psmg14kwgCkgqFAgKIhA5sO06x7LNKbJoNeJMIApI?hl=hi&gl=IN&ceid=IN:hi