Corona Update: इस राज्य में फ्री में बूस्टर डोज लगाएगी सरकार, इन तीन राज्यों में कोरोना को लेकर अलर्ट जारी

Corona alert issued in these three states : इस राज्य में फ्री में बूस्टर डोज लगाएगी सरकार, इन तीन राज्यों में कोरोना को लेकर अलर्ट जारी

  •  
  • Publish Date - December 23, 2022 / 06:29 AM IST,
    Updated On - December 23, 2022 / 06:30 AM IST

नई दिल्ली। Corona alert issued in these three states : देश-दुनिया में एक बार फिर कोरोना एक बार फिर कहर बरपा रहा है। चीन में कोरोना का नया वैरिएंट मिलने से हड़कंप मच गया है। इसके लेकर चीन समेत अन्य देश भी अलर्ट हो गए हैं। कोरोना के इस नए वैरिएंट के 5 मामले भारत में भी सामने आए हैं। जिससे लोगों के मन में डर बैठ गया है। माना जा रहा है कि ये वैरिएंट काफी खतरनाक है। देश के सभी राज्यों में कोरोना को लेकर बैठकें की जा रही है। एक बार सभी को मास्क और सैनेटाइजर का इस्तेमाल करने की सलाह दी जा रही है। कोरोना को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी मीटिंग बुलाई। इस मीटिंग में उन्होंने कहा कि डरने की बात नहीं है, लें हमे कोरोना प्रोटोकॉल का पालन करना है।

Read More : भारत में एक बार फिर पैर पसार रहा कोरोना! अलर्ट मोड पर सरकार, PM मोदी ने दिए ये निर्देश

कोरोना का नया वैरिएंट सामने आने से लोगों के मन में अब एक बार फिर इस नए वैरिएंट का डर बैठ गया है। हाल ही में भारत में भी इस नए वैरिएंट (Corona New Variant BF.7) के 5 मामले सामने आए हैं। इन मामलों के सामने आने के बाद से लोगों में कोरोना की तीसरी लहर आने का डर सताने लगा है। कोरोना के नए वैरिएंट BF.7 ने चीन के बहुत तबाही मचाई है। इसके बाद अब भारत में इसे लेकर सभी राज्यों की सरकार अलर्ट हो गई है। कई राज्यों में नई गाइडलाइन्स जारी कर दिए हैं। वहीं कुछ राज्यों में बूस्टर डोज को प्राथमिकता दी जा रही है।

Read More : आज का राशिफल: इन तीन राशि वाले जातकों को रहना होगा सतर्क, परिवार में आ सकती है बड़ी विपदा, होगी धन हानि

फ्री लगेगी बूस्टर डोज

Corona alert issued in these three states : कोरोना मामलों को लेकर हिमाचल में वैक्सीन को जोर दिया जा रहा है। हिमाचल प्रदेश भी कोरोना को लेकर अलर्ट हो गया है। शिमला के सीएमओ ने बताया कि दीन दयाल उपाध्याय अस्पताल और इंदिरा गांधी मेडिकल कॉलेज में 23 दिसंबर से 28 दिसंबर तक सुबह 10 बजे से शाम 4 बजे तक 18 साल और उससे ज्यादा उम्र के लोगों को मुफ्त में कोविड-19 की प्रिकॉश्नरी डोज दी जाएगी।

Read More : आज का राशिफल: इन राशियों पर मेहरबान होंगे शुक्र, हर काम में मिलेगी सफलता, बरसेगा अपार धन

इन राज्यों में अलर्ट

इसके अलावा पंजाब के सीएम ने भी कोरोना की स्थिति पर चर्चा की। मीटिंग के बाद कोई नई गाइडलाइंस नहीं जारी की गई, फिर भी लोगों को अलर्ट रहने और कोविड नियमों का पालन करने के लिए कहा गया है। वहीं केरल और ओडिशा की सरकार ने भी कोरोना को लेकर कमर कस ली है। ओडिशा में जीनोम सिक्वेंसिंग और निगरानी तेज करने के लिए का आदेश दे दिया गया है। वहीं केरल में भी सरकार ने जिला प्रशासन से अलर्ट मोड पर रहने का आदेश दिया है।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें