राज्यपाल ने जारी किए दो कुलपतियों के नियुक्ति आदेश

राज्यपाल ने जारी किए दो कुलपतियों के नियुक्ति आदेश

  •  
  • Publish Date - March 8, 2023 / 04:16 PM IST,
    Updated On - March 8, 2023 / 04:16 PM IST

जयपुर, आठ मार्च (भाषा) राजस्थान के राज्यपाल कलराज मिश्र ने प्रदेश के दो विश्वविद्यालयों में कुलपतियों की नियुक्त के आदेश जारी कर दिए हैं।

एक सरकारी बयान के मुताबिक, प्रोफेसर रमेश चंद्रा को भरतपुर के महाराजा सूरजमल बृज विश्वविद्यालय और प्रोफेसर शील सिंधु पांडेय को अलवर के राज ऋषि भर्तृहरि मत्स्य विश्वविद्यालय के कुलपति पद पर नियुक्त किया गया है।

मंगलवार को जारी बयान में बताया गया है कि प्रोफेसर चंद्रा दिल्ली विश्वविद्यालय के ‘इन्स्टीट्यूट ऑफ नैनो मेडिकल साइंसेज’ में निदेशक पद पर कार्यरत थे जबकि प्रोफेसर पांडेय जबलपुर के आर.डी. विश्वविद्यालय में प्रोफेसर पद पर सेवा दे रहे थे।

बयान के अनुसार, राज्यपाल मिश्र ने राज्य सरकार के परामर्श से नियुक्ति आदेश जारी किए हैं।

भाषा कुंज नोमान

नोमान