सरकार ने दुबई में विदेशी परिसर स्थापित करने के आईआईएफटी के प्रस्ताव को दी मंजूरी

सरकार ने दुबई में विदेशी परिसर स्थापित करने के आईआईएफटी के प्रस्ताव को दी मंजूरी

  •  
  • Publish Date - May 16, 2025 / 03:07 PM IST,
    Updated On - May 16, 2025 / 03:07 PM IST

नयी दिल्ली, 16 मई (भाषा) सरकार ने वाणिज्य मंत्रालय के भारतीय विदेश व्यापार संस्थान (आईआईएफटी) द्वारा दुबई में अपना पहला विदेशी परिसर स्थापित किये जाने के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है। एक बयान में यह जानकारी दी गयी।

आईआईएफटी ने कहा कि इस संस्थान को शिक्षा मंत्रालय से अनुमोदन प्राप्त हो चुका है तथा गृह एवं विदेश मंत्रालयों के साथ-साथ विश्वविद्यालय अनुदान आयोग से भी अनापत्ति प्रमाण पत्र मिल चुका है।

उसने कहा कि दुबई परिसर न केवल प्रवासी भारतीयों और वैश्विक शिक्षार्थियों की गतिशील आवश्यकताओं को पूरा करेगा, बल्कि खाड़ी क्षेत्र में भारत की शैक्षिक उपस्थिति को भी मजबूत करेगा।

वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री पीयूष गोयल ने कहा, ‘‘यह वास्तव में राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 की भावना को दर्शाता है तथा भारतीय शिक्षा के अंतरराष्ट्रीयकरण और वैश्विक स्तर पर वैचारिकी नेतृत्व को आकार देने में इसकी बढ़ती भूमिका में एक नया अध्याय है।’’

परिसर शुरू करने से पहले संस्थान संयुक्त अरब अमीरात से आवश्यक अनुमति प्राप्त करेगा।

शिक्षा मंत्रालय के अनुसार, यहां स्थित आईआईएफटी या इसकी घटक इकाइयों के मौजूदा परिसर से अध्यापकों या किसी भी शैक्षणिक बुनियादी ढांचे का कोई स्थानांतरण नहीं किया जाएगा।

मंत्रालय के 15 मई के आदेश में कहा गया है, ‘‘नयी दिल्ली स्थित आईआईएफटी के घरेलू परिसर के राजस्व से किसी भी रूप में दुबई में प्रस्तावित विदेशी परिसर में वित्तीय संसाधनों का स्थानांतरण नहीं किया जाएगा।’’

इस संस्थान की स्थापना 1963 में वाणिज्य मंत्रालय के तहत एक स्वायत्त निकाय के रूप में भारत के बाह्य व्यापार क्षेत्र के लिए कौशल निर्माण में योगदान देने के लिए की गई थी।

आईआईएफटी के परिसर दिल्ली, कोलकाता और काकीनाडा (आंध्र प्रदेश) में हैं।

भाषा

राजकुमार रंजन

रंजन