Travel allowance of government employees will double in MP
चेन्नई : Govt Give 1000 rupees to ration card holders तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एम.के. स्टालिन ने अगले महीने पोंगल पर्व के मौके पर राशन कार्ड धारकों को 1,000-1,000 रुपये देने का निर्देश दिया है। राज्य सरकार ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी।
Read More : इंनडोर लोकेशन में फेस मास्क लगाना हुआ अनिवार्य, इस राज्य की सरकार ने लागू किये ये नियम
Govt Give 1000 rupees to ration card holders यहां जारी एक सरकारी बयान के अनुसार, सभी ‘चावल’ राशन कार्ड धारक इस उपहार के लिए पात्र होंगे। इसके मुताबिक, यह आदेश श्रीलंका पुनर्वास शिविरों में रह रहे परिवारों पर भी यह लागू होगा। लाभार्थियों को एक किलोग्राम चावल और एक किलोग्राम चीनी भी दी जाएगी।
Read More : इस अंग से प्रभावित होकर 48 साल बड़े शख्स को दिल दे बैठी 23 साल की लड़की! अब सता रही ये चिंता
बयान में कहा गया है कि 2.19 करोड़ राशन कार्ड धारक इस कदम से लाभान्वित होंगे और इससे सरकारी खजाने पर 2,356.67 करोड़ रुपये का बोझ आयेगा। स्टालिन दो जनवरी को यहां पोंगल उपहार योजना शुरू करेंगे। यह त्योहार 15 जनवरी को मनाया जाएगा।
Read More : नए साल से पहले वाहनों पर बंपर छूट, आधे पैसे देकर ही घर ला सकते हैं नई गाड़ी