नए साल से पहले वाहनों पर बंपर छूट, आधे पैसे देकर ही घर ला सकते हैं नई गाड़ी

नए साल से पहले वाहनों पर बंपर छूट, आधे पैसे देकर ही घर ला सकते हैं नई गाड़ी ! 50 percent discount will be available on the purchase

  •  
  • Publish Date - December 22, 2022 / 09:10 PM IST,
    Updated On - December 22, 2022 / 09:16 PM IST

50 percent discount will be available on the purchase of vehicles

ग्वालियर। 50 percent discount will be available on the purchase of vehicles मध्यप्रदेश के ग्वालियर में 25 दिसंबर को व्यापार मेला का आगाज होने जा रहा है। व्यापार मेले वाहन खरीदने पर रोड टैक्स में 50 फीसद की छूट दी जाएगी। परिवहन विभाग मंत्रालय मध्यप्रदेश शासन द्वारा ऑटोमोबाइल सेक्टर में 50% RTO TAX छूट की अधिसूचना जारी कर दी है।

Read More: वीडियो कॉल कर अचानक खोल देती थी अपने सारे कपड़े, फिर ब्लैकमेल कर वसूलती थी लाखों रूपए, अब पहुंची सलाखों के पीछे 

खरीदारों ने पहले से ही वाहन बुक करा रखे हैं। वे मेले की छूट के इंतजार में है। साल 2020-21 में भी 41 दिन ग्वालियर व्यापार मेला लगा था। कोविड-19 के चलते बीच में मेला का समापन करना पड़ा था। 41 दिन में मेले से 857 करोड़ के 16 हजार 823 दोपहिया व चार पहिया वाहनों ही बिके। इससे परिवहन विभाग को 43.83 करोड़ रुपये का राजस्व मिला था।

Read More: केंद्र पर राहुल गांधी ने साधा निशाना, कहा – नहीं रुकेगी भारत जोड़ो यात्रा, हम कश्मीर तक जाएंगे 

खरीदारों को भी छूट की वजह से 43.83 करोड़ की बचत हुई। आपको बता दें कि यदि मेले से 50 लाख की गाड़ी खरीदते हैं, उस पर पांच लाख रुपये रोड टैक्स के बचेंगे। दस लाख रुपये तक पेट्रोल गाड़ी खरीदने पर 40 हजार व डीजल गाड़ी खरीदने पर 50 हजार रुपये तक बचत होगी। बीस लाख की पेट्रोल गाड़ी खरीदने पर एक लाख व डीजल गाड़ी खरीदने पर 1.20 लाख रुपये की बचत होगी। आपको बता दें कि 25 दिसंबर से ग्वालियर व्यापार मेले की शुरूआत होनी है।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें