50 percent discount will be available on the purchase of vehicles
ग्वालियर। 50 percent discount will be available on the purchase of vehicles मध्यप्रदेश के ग्वालियर में 25 दिसंबर को व्यापार मेला का आगाज होने जा रहा है। व्यापार मेले वाहन खरीदने पर रोड टैक्स में 50 फीसद की छूट दी जाएगी। परिवहन विभाग मंत्रालय मध्यप्रदेश शासन द्वारा ऑटोमोबाइल सेक्टर में 50% RTO TAX छूट की अधिसूचना जारी कर दी है।
खरीदारों ने पहले से ही वाहन बुक करा रखे हैं। वे मेले की छूट के इंतजार में है। साल 2020-21 में भी 41 दिन ग्वालियर व्यापार मेला लगा था। कोविड-19 के चलते बीच में मेला का समापन करना पड़ा था। 41 दिन में मेले से 857 करोड़ के 16 हजार 823 दोपहिया व चार पहिया वाहनों ही बिके। इससे परिवहन विभाग को 43.83 करोड़ रुपये का राजस्व मिला था।
खरीदारों को भी छूट की वजह से 43.83 करोड़ की बचत हुई। आपको बता दें कि यदि मेले से 50 लाख की गाड़ी खरीदते हैं, उस पर पांच लाख रुपये रोड टैक्स के बचेंगे। दस लाख रुपये तक पेट्रोल गाड़ी खरीदने पर 40 हजार व डीजल गाड़ी खरीदने पर 50 हजार रुपये तक बचत होगी। बीस लाख की पेट्रोल गाड़ी खरीदने पर एक लाख व डीजल गाड़ी खरीदने पर 1.20 लाख रुपये की बचत होगी। आपको बता दें कि 25 दिसंबर से ग्वालियर व्यापार मेले की शुरूआत होनी है।