सरकार ने सीवीसी प्रमुख के लिए आवेदन आमंत्रित किया, आवेदक को लिखना होगा 300 शब्दों में लेख

सरकार ने सीवीसी प्रमुख के लिए आवेदन आमंत्रित किया, आवेदक को लिखना होगा 300 शब्दों में लेख

  •  
  • Publish Date - May 10, 2021 / 01:30 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:57 PM IST

नयी दिल्ली, 10 मई (भाषा) सरकार ने भ्रष्टाचार रोधी निकाय सीवीसी प्रमुख के लिए आवेदन आमंत्रित किया है जिसमें आवेदक को 300 शब्दों में यह भी बताना होगा कि वह इस पद के लिए क्यों योग्य है।

मौजूदा केंद्रीय सतर्कता आयुक्त (सीवीसी) संजय कोठारी अगले महीने अपना कार्यकाल पूरा करेंगे। उन्होंने पिछले साल अप्रैल में इस पद की जिम्मेदारी संभाली थी।

कार्मिक मंत्रालय द्वारा जारी आदेश में कहा गया, ‘‘केंद्रीय सतर्कता आयोग में केंद्रीय सतर्कता आयुक्त नियुक्त करने का प्रस्ताव किया जाता है जो जून 2021 में मौजूदा केंद्रीय सतर्कता आयुक्त के कार्यकाल पूरा होने की वजह से रिक्त हो रही है।’’

उल्लेखनीय है कि केंद्रीय सतर्कता आयोग में केंद्रीय सतर्कता आयुक्त और अधिकतम दो सतर्कता आयुक्त होते हैं ।

सीवीसी में सतर्कता आयुक्त का पद भी खाली है और इस समय सुरेश एन पटेल आयोग में एकमात्र सतर्कता आयुक्त हैं।

कार्मिक मंत्रालय ने आदेश में कहा,‘‘ केंद्रीय सतर्कता आयुक्त नियुक्ति के दिन से चार साल तक या 65 साल की उम्र तक जो भी इसमें पहले हो पद पर रह सकता है। एक कार्यकाल पूरा होने पर दोबारा इस पद पर नियुक्ति के लिए वह योग्य नहीं है।’’

आदेश के मुताबिक आवेदक को 300 शब्दों में इस पद के लिए अपनी योग्यता को इंगित करने के लिए लेख लिखना होगा।

भाषा धीरज उमा

उमा