आखिरकार सरकारी कर्मचारियों और पेंशनरों को मिल ही गई सौगात, महंगाई भत्ते में हुई इतने प्रतिशत की बढ़ोतरी, मिलेगा इतने महीने का एरियर
आखिरकार सरकारी कर्मचारियों और पेंशनरों को मिल ही गई सौगात, Govt Issues Notification to Increase DA by 4 Percent of Employees
कोलकाताः Govt Issues Notification to Increase DA देश में अब लोकसभा चुनाव के लिए लगी आचार संहिता खत्म हो गई है। इसी के साथ ही अब राज्य सरकारों ने काम शुरू कर दिया है। आचार संहिता खत्म होते ही अब सरकारी कर्मचारियों के लिए भी बड़ ऐलान होने शुरू हो गए हैं। इसी बीच अब पश्चिम बंगाल सरकार ने अपने कर्मचारियों के महंगाई भत्ते में 4 प्रतिशत की बढ़ोतरी कर दी है। इतना ही नहीं पेंशन भोगियों के भी महंगाई राहत में 4 प्रतिशत की वृद्धि की गई है। इस संबंध में राज्य सरकार ने नोटिफिकेशन भी जारी कर दिया है।
Govt Issues Notification to Increase DA नोटिफिकेशन में कहा गया, ‘महंगाई भत्ते और महंगाई राहत की दर में वृद्धि और वित्त विभाग के ज्ञापन संख्या 1090-एफ(पी2) दिनांक 01/03/2024 के अनुसार दैनिक वेतनभोगी कर्मचारियों के लिए दैनिक मजदूरी दर 01/05/2024 के स्थान पर 01/04/2024 से लागू होगी। राज्यपाल ने फैसले को मंजूरी दी है। राज्य सरकार और सरकारी सहायता प्राप्त शैक्षणिक संस्थाओं, सांविधिक निकायों, सरकारी उपक्रमों, पंचायतों (पंचायत कर्मी सहित), नगर निगमों/नगर पालिकाओं, स्थानीय निकायों आदि के कर्मचारियों और पेंशनरों/परिवार पेंशनरों को इसका लाभ मिलेगा।’
Read More : राजधानी रायपुर में 27 लाख रुपए की लूट, दिनदहाड़े कारोबारी के दफ्तर में घुसे दो बाइक सवार
मिलेगा इतने दिनों का एरियर
जारी आदेश के मुताबिक कर्मचारियों के महंगाई भत्ते में बढ़ोतरी एक अप्रैल से लागू होगी। यानी प्रदेश के लाखों सरकारी कर्मचारियों को तीन महीने एरियर भी मिलेगा। मीडिया रिपोर्ट्स में कहा गया है कि एरियर की राशि हर महीने की सैलरी के साथ आएंगे।

Facebook



