Schools Closed Latest News: 7 जुलाई तक बंद रहेंगे सभी स्कूल, 15 दिन की छुट्टी का किया ऐलान, इस वजह से लिया गया बड़ा फैसला

7 जुलाई तक बंद रहेंगे सभी स्कूल, प्रशासन ने 15 दिन की छुट्टी का किया ऐलान, Govt Issues Order to Close All Schools Till 7 july due to Heat Wave in Jammu-Kashmir

Schools Closed Latest News: 7 जुलाई तक बंद रहेंगे सभी स्कूल, 15 दिन की छुट्टी का किया ऐलान, इस वजह से लिया गया बड़ा फैसला

Order to Close All Schools Till 7 July. Image Source- IBC24

Modified Date: June 23, 2025 / 05:52 pm IST
Published Date: June 23, 2025 5:52 pm IST
HIGHLIGHTS
  • श्रीनगर में 35.5°C तापमान, जो सामान्य से 6.3°C अधिक है
  • 23 जून से 7 जुलाई 2025 तक सभी स्कूलों में गर्मी की छुट्टियां घोषित।
  • आदेश सभी संबंधित प्रशासनिक विभागों और मीडिया को भेजा गया

श्रीनगरः Order to Close All Schools Till 7 July : दक्षिण, मध्य और उत्तर भारत के कई राज्यों में मानसून ने दस्तक दे दी है। कई दिनों ने इन राज्यों में झमाझम बारिश हो गई है। बाढ़ जैसे हालात से जनजीवन प्रभावित हो गया है। इधर कश्मीर में इस समय गर्मी का प्रकोप जारी है क्योंकि तापमान पिछले दो दशकों में सबसे अधिक बढ़ गया है। श्रीनगर में शुक्रवार को दो दशकों में सबसे गर्म जून का दिन रहा जब पारा 35.5 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया, जो सामान्य से 6.3 डिग्री अधिक था।

Read More : FIR Against MLA Representative: विधायक प्रतिनिधि को 13 महीने बाद मिली थी ज़मानत, 13 घंटे में फिर दर्ज हुआ नया केस

Order to Close All Schools Till 7 July: इस बीच अब कश्मीर के स्कूल शिक्षा निदेशक ने गर्मी छुट्टियों का ऐलान कर दिया है। कश्मीर भर के स्कूल 23 जून से 7 जुलाई तक गर्मी की छुट्टी मनाएंगे। आदेश में कहा गया है, “सक्षम प्राधिकारी द्वारा दी गई मंजूरी के परिणामस्वरूप, यह आदेश दिया जाता है कि कश्मीर संभाग में संचालित उच्चतर माध्यमिक स्तर तक के सभी सरकारी और मान्यता प्राप्त निजी स्कूल 23-06-2025 से 07-07-2025 तक गर्मी की छुट्टी मनाएंगे।” आदेश की प्रतिलिपि डिवीजनल कमिश्नर, सभी उपायुक्तों, शिक्षा विभाग के सचिव, जेके बोर्ड, सूचना निदेशालय, दूरदर्शन और रेडियो कश्मीर सहित संबंधित विभागों को भेज दी गई है। साथ ही आम लोगों को सूचना देने के लिए प्रिंट और इलैक्ट्रॉनिक मीडिया में इसे व्यापक प्रचारित करने का भी अनुरोध किया गया है। छुट्टियों के बाद स्कूल 8 जुलाई से दोबारा खुलेंगे।

 ⁠

Read More : Chachi Bhatija Love Story: अपने ही भतीजे को दिल दे बैठी चाची, दो बच्चों को छोड़ रह रही थी साथ में, फिर मिला दर्दनाक धोखा 

कश्मीर में तापमान ने तोड़ा दो दशक का रिकॉर्ड

Order to Close All Schools Till 7 July श्रीनगर में शुक्रवार को दो दशकों में सबसे गर्म जून का दिन रहा जब पारा 35.5 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया, जो सामान्य से 6.3 डिग्री अधिक था। शुक्रवार और शनिवार की दरम्यानी रात को शहर में 23.2 डिग्री सेल्सियस तापमान दर्ज किया गया। 1990 के बाद से यह सबसे अधिक रात का तापमान है, जब 23.6 डिग्री तापमान दर्ज किया गया था।


सामान्यतः पूछे जाने वाले प्रश्नः

लेखक के बारे में

सवाल आपका है.. पत्रकारिता के माध्यम से जनसरोकारों और आप से जुड़े मुद्दों को सीधे सरकार के संज्ञान में लाना मेरा ध्येय है। विभिन्न मीडिया संस्थानों में 10 साल का अनुभव मुझे इस काम के लिए और प्रेरित करता है। कुशाभाऊ ठाकरे पत्रकारिता एवं जनसंचार विश्वविद्यालय से इलेक्ट्रानिक मीडिया और भाषा विज्ञान में ली हुई स्नातकोत्तर की दोनों डिग्रियां अपने कर्तव्य पथ पर आगे बढ़ने के लिए गति देती है।