अब आपकी शादी पर सरकार खर्च करेंगी इतने हजार रुपए, आपको नहीं देना होगा एक भी पैसा! बस करना होगा ये काम
अब आपकी शादी पर सरकार खर्च करेंगी इतने हजार रुपए, आपको नहीं देना होगा एक भी पैसा! Govt will give 51 thousand rupees CM samuhik vivah yojana
CM samuhik vivah yojana
नईदिल्ली। CM samuhik vivah yojana उत्तर प्रदेश सरकार बेटियों की शादी के लिए कई प्रकार की योजनाएं चला रही है। इससे देश के गरीब परिवार आसानी से अपनी बेटी की शादी कर सकता है। आर्थिक रूप से कमजोर वर्गों के लिए सरकार इस योजना को शुरू किया है। इस योजना का नाम मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह है। इस योजना का लाभ हर गरीब परिवार उठा सकता है। इस योजना के तहत बेटियों की शादी के लिए सरकार आर्थिक रूप से कमजोर परिवारों के लिए मदद करती है। सरकार की इस योजना के तहत हर गरीब परिवारों को सरकार की ओर से 51 हजार रुपए की आर्थिक सहायता मिलती है।
Read More: खुलेआम बीच सड़क में युवक के साथ ऐसा काम कर रहा था शख्स, साथी ने बनाया वीडियो
CM samuhik vivah yojana इसके लिए सरकार कन्या के खाते में सबसे पहले 35 हजार रुपए की राशि ट्रांसफर करते है और फिर दस हजार रुपए में शादी का जो भी सामान उपयोग होता है वो दिया जाता है। इसके अलावा 6 हजार रुपये विवाह के आयोजन पर खर्च किए जाते हैं। इस योजना के तहत पहले कुल 35 हजार रुपये खर्च किए जाते थे जिसमें से 20 हजार रुपये लड़की के खाते में दिए जाते थे और बाकी का शादी का सामान और विवाह आयोजन पर खर्च होता था। अब इस योजना के लिए बजट बढ़ा दिया गया है।
योजना के लिए पात्रता
– योजना केवल उत्तर प्रदेश के नागरिकों के लिए है।
– विधवा और तलाकशुदा सहित सभी जोड़ों को भी योजना का लाभ मिलेगा लेकिन वे गरीबी रेखा से नीचे (बीपीएल) परिवारों से संबंधित होने चाहिए।
– सामूहिक विवाह समारोह में कम से कम 10 जोड़े शामिल होने चाहिए।

Facebook



