घर में चल रही थी शादी की तैयारी, अचानक आई दूल्हे की मौत की खबर, परिवार में पसरा मातम

घर में चल रही थी शादी की तैयारी, अचानक आई दूल्हे की मौत की खबर : Groom died before seven rounds of marriage, mourning spread in family

  •  
  • Publish Date - April 10, 2022 / 06:39 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:02 PM IST

फरीदाबाद : Groom died before marriage हरियाणा के फरीदाबाद स्थित सेक्टर-56 में सीवर के खुले मैनहोल में गिरकर एक बैंककर्मी युवक की मौत हो गई। इस युवक की तीन महीने बाद शादी होनी थी, लेकिन इस हादसे से घर में मातम छा गया। यह घटना शनिवार देर रात की है।

Read more :  लॉकडाउन के बीच खिड़कियों से चीख रहे भूखे-प्यासे लोग, यहां घर से बाहर निकलने में लगी पाबंदी 

Groom died before marriage रविवार को मृतक युवक का पुलिस ने पोस्टमार्टम करवाकर कागजी कार्यवाही शुरू की। मृतक बैंककर्मी की पहचान शिवदुर्गा विहार लकड़पुर निवासी 24 वर्षीय हरीश वर्मा उर्फ हनी के रूप में हुई है। सेक्टर-58 के थाना प्रभारी भारतेंद्र का कहना है कि जांच की जा रही है कि मैनहोल को ढंकने की जिम्मेदारी किसकी थी। जांच के बाद संबंधित अधिकारी व कर्मचारियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया जाएगा।

Read more : युवक ने किया अधेड़ महिला का रेप कर प्राइवेट पार्ट में डाल दी रॉड, पुलिस से बोला- मना कर रही थी तो उतार दिया मौत के घाट

पुलिस प्रवक्ता के अनुसार हरीश एचडीएफसी बैंक में कस्टमर एजेंट के तौर पर काम करते थे। हरीश शनिवार रात अपने दोस्तों शिवम और प्रवीन के साथ कार में सवार होकर सेक्टर-56 एक दोस्त से मिलने गए थे। देर रात तीनों वापस लौट रहे थे। सेक्टर-56 के पास हरीश ने लघुशंका के लिए कार रुकवाई। कार से थोड़ी दूरी पर वे लघुशंका के लिए जाने लगे। इसी दौरान वहां सीवर का मैनहोल खुला था, जो अंधेरा होने के कारण हरीश को नहीं दिखाई दिया। इससे हरीश उसमें गिर पड़े। आवाज सुनकर शिवम और प्रवीन मैनहोल के पास पहुंचे।

Read more :  फिल्म ‘RRR’ ने दुनियाभर में 1,000 करोड़ रुपये की कमाई की, डीवीवी एंटरटेनमेंट ने ट्वीट कर कही ये बात 

उन्होंने मोबाइल की टार्च जलाकर मैनहोल में देखा तो हरीश उसमें पड़े दिखाई दिए। सूचना पाकर मौके पर पहुंचे पुलिसकर्मियों ने शिवम और प्रवीन के साथ मिलकर हरीश को निकालने का प्रयास किया, लेकिन असफल रहे। इसके बाद फायर ब्रिगेड को सूचना दी गई। फायर ब्रिगेड कर्मी मौके पर पहुंचे। उन्होंने हरीश को बाहर निकालकर अस्पताल पहुंचाया, लेकिन चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। परिवार ने हरीश का रिश्ता भी तय कर दिया था। तीन महीने बाद उसकी शादी थी।

Read more : युवक ने अधेड़ महिला का रेप कर प्राइवेट पार्ट में डाल दी रॉड, पुलिस से बोला- मना कर रही थी तो उतार दिया मौत के घाट