The groom demanded this thing from the bride in the mandap
हरिद्वार: Groom Shocked on Suhagrat जिले के लक्सर से एक सनसनीखेज मामला सामने आया है। मामला समाने आते ही पूरे इलाके में चर्चा का विषय बना हुआ है। दरअसल सोशल मीडिया पर एक युवक को दोस्ती करना भारी पड़ गया। अब आप ये कम सोचना कि उसके साथ पैसों की धोखाधड़ी हुई है। युवक ने दोस्ती तो की ही उसके बाद युवती से शादी भी कर ली, लेकिन शादी के बाद उसके होश उड़ गए। मामला सामने आते ही युवक सीधे पुलिस के पास पहुंचा और अपनी पत्नी के खिलाफ मामला दर्ज कराया। तो चलिए आपको बताते हैं कि क्या है पूरा मामला? >>*IBC24 News Channel के WHATSAPP ग्रुप से जुड़ने के लिए यहां CLICK करें*<<
Groom Shocked on Suhagrat दरअसल लक्सर निवासी युवक को सोशल मीडिया पर प्यार हो गया, लेकिन आपको बता दें कि जिसे युवती समझकर वह प्यार भरी बातें कर रहा था वो लड़की नहीं किन्नर थी। मामला दोस्ती से प्यार तक पहुंचा और प्यार होने के बाद दोनों ने शादी कर ली। लेकिन सुहागरात पर पोल खुल गई। वहीं, जब युवक ने शादी तोड़ने की बात की तो उसने युवक से लाखों रुपए की मांग की। इसके बाद युवक ने पुलिस थाने की शरण ली।
Read More: बॉलीवुड के मोस्ट पॉपुलर एक्टर को मिली जान से मारने की धमकी, मिलेगी Y+ कैटेगरी की सुरक्षा
युवक ने बताया कि काफी पहले युवती के नाम वाले एक एकाउंट से उसके पास फ्रेंडशिप का मैसेज आया। युवक ने मैसेज स्वीकार कर लिया। इसके बाद उनमें फोन पर बातें होने लगी। युवती ने बताया कि वह हरियाणा के हिसार शहर से है। बाद में दोनों के बीच प्यार हुआ और उन्होंने शादी करने का फैसला कर लिया। पूरी तैयारी होने पर युवती लक्सर आ गई और नगर के मंदिर में युवक से शादी कर ली।
शादी के बाद युवक पत्नी को गांव में अपने घर ले गया। इसके बाद पता चला कि जिसे वह ब्याह कर लाया है, वो लड़की नहीं थर्ड जेंडर (किन्नर) है। आरोप है कि आरोपी शादी तोड़ने के बदले युवक से पांच लाख रुपये मांग रहा है।