बॉलीवुड के मोस्ट पॉपुलर एक्टर को मिली जान से मारने की धमकी, मिलेगी Y+ कैटेगरी की सुरक्षा
Salman Khan Y-Plus Security: बॉलीवुड के मोस्ट पॉपुलर एक्टर को मिली जान से मारने की धमकी, मिलेगी Y+ कैटेगरी की सुरक्षा
z plus security
Salman Khan Y-Plus Security: लोगों के दिलों पर राज करने वाले बॉलीवुड के रॉबिनहुड को हाल ही में जान से मारने की धमकी मिली थी जिसके बाद से वे सुरक्षा की मांग कर रहे थे। उनकी सुरक्षा को देखते हुएए सलमान खान को जल्द ही वाई प्लस कैटेगरी की सुरक्षी मिलने जा रही है। गौरतलब है कि पिछले दिनों लॉरेंस बिश्नोई गैंग ने अभिनेता को जान से मारने की धमकी दी थी। इसी के बाद यह फैसला लिया गया है।
ये भी पढ़ें- Congress Priest Cell: कांग्रेस ने खोला हिंदुत्व कार्ड, बीजेपी ने कहा- “बेहाल पार्टी को नहीं बचा पाएगा प्रकोष्ठ”
जान से मारने की मिली थी धमकी
Salman Khan Y-Plus Security: महाराष्ट्र पुलिस ने बताया कि अभिनेता को पिछले दिनों मिली धमकी के मद्देनजर राज्य सरकार ने यह निर्णय लिया है। बता दें कि सलमान खान के पिता सलीम खान सुबह की सैर के बाद बांद्रा बैंडस्टैंड में एक बेंच पर बैठे थे, उसी दौरान एक अज्ञात व्यक्ति ने वहां एक पत्र रखा, जिसमें अभिनेता को मारने की धमकी दी गई थी।

Facebook



