गुजरात: 26 लोस सीट के लिए 433 उम्मीदवारों ने नामांकन दाखिल किये; सात मई को मतदान

गुजरात: 26 लोस सीट के लिए 433 उम्मीदवारों ने नामांकन दाखिल किये; सात मई को मतदान

  •  
  • Publish Date - April 20, 2024 / 10:07 PM IST,
    Updated On - April 20, 2024 / 10:07 PM IST

अहमदाबाद, 20 अप्रैल (भाषा) गुजरात की सभी 26 लोकसभा सीट पर सात मई को होने वाले मतदान के लिए कुल 433 उम्मीदवारों ने अपने नामांकन दाखिल किये हैं।

संयुक्त मुख्य निर्वाचन अधिकारी ए.बी. पटेल ने शनिवार को एक बयान में कहा कि इसके अलावा सात मई को विधानसभा की पांच सीट पर होने वाले उपचुनाव के लिए 37 उम्मीदवारों ने नामांकन दाखिल किये हैं।

इससे पहले, राज्य सूचना कार्यालय ने कहा था कि लोकसभा चुनाव के लिए 491 उम्मीदवारों ने और विधानसभा उपचुनाव के लिए 39 प्रत्याशियों ने नामांकन दाखिल किया है।

पटेल ने कहा कि लोकसभा चुनाव में, सर्वाधिक संख्या में उम्मीदवारों ने गांधीनगर सीट पर नामांकन दाखिल किया। इस निर्वाचन क्षेत्र में 38 उम्मीदवारों ने नामांकन दाखिल किया। वहीं, सबसे कम संख्या में बारदोली (5) में प्रत्याशियों ने नामांकन दाखिल किया।

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह गांधीनगर सीट से चुनाव लड़ रहे हैं।

राज्य में लोकसभा चुनाव और विधानसभा उपचुनाव के लिए नामांकन दाखिल करने की अंतिम तिथि 19 अप्रैल थी। शनिवार को नामांकन पत्रों की जांच की गई। नाम वापस लेने की अंतिम तिथि 22 अप्रैल है।

भाषा सुभाष माधव

माधव