Reported By: Ranjan Dave
,Gujarat Accident News/Image Source: IBC24
सिरोही: Gujarat Accident News: गुजरात के बनासकांठा जिले में एक भीषण सड़क हादसे में राजस्थान के सात लोगों की दर्दनाक मौत हो गई। यह हादसा पालनपुर-आबू हाईवे पर इकबालगढ़ के पास देर रात हुआ, जब आइसर ट्रक और इनोवा कार के बीच जोरदार टक्कर हो गई।
जानकारी के अनुसार हादसा इतना भयावह था कि छह लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि एक व्यक्ति ने अस्पताल ले जाते समय दम तोड़ दिया। मृतक सभी राजस्थान के सिरोही जिले के शिवगंज निवासी बताए जा रहे हैं। हादसे में गंभीर रूप से घायल तीन लोगों को पालनपुर सिविल अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उनका इलाज जारी है।
Gujarat Accident News: घटना की सूचना मिलते ही अमीरगढ़ पुलिस मौके पर पहुंची और राहत व बचाव कार्य शुरू किया। पुलिस ने मृतकों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और हादसे के कारणों की जांच शुरू कर दी है। भीषण टक्कर के बाद हाईवे पर करीब पांच किलोमीटर लंबा जाम लग गया, जिसे पुलिस ने काफी मशक्कत के बाद नियंत्रित किया। फिलहाल यातायात सामान्य कर दिया गया है।