अहमदाबाद, 15 दिसंबर (भाषा) गुजरात के भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (एसीबी) ने सीआईडी-अपराध से जुड़े पुलिस निरीक्षक और कांस्टेबल को 30 लाख रुपये की रिश्वत लेने के आरोप में सोमवार को गिरफ्तार किया। एक आपराधिक मामले में कार्रवाई न करने के बदले में रिश्वत की यह मांग की गई थी। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।
एसीबी की एक विज्ञप्ति के अनुसार, सीआईडी-अपराध (अपराध जांच विभाग) के गांधीनगर कार्यालय में कार्यरत निरीक्षक पी.के. पटेल ने पिछले साल सीआईडी-अपराध द्वारा दर्ज प्राथमिकी के संबंध में कार्रवाई न करने के लिए एक व्यक्ति और उसके मित्र से 30 लाख रुपये की रिश्वत की मांग की थी।
उनमें से एक ने एसीबी से संपर्क किया और निरीक्षक के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई। शिकायत पर कार्रवाई करते हुए, एसीबी ने शिकायतकर्ता को पटेल और उसके सहयोगी सीआईडी-अपराध में कांस्टेबल विपुल देसाई को गांधीनगर के सरगासन इलाके में एक निर्माण स्थल पर रुपये लेने के लिए बुलाया।
एसीबी के अनुसार, घटनास्थल पर देसाई ने शिकायतकर्ता से 30 लाख रुपये नकद स्वीकार किए, जबकि कुछ दूरी पर खड़े निरीक्षक पटेल ने अपनी सहमति दी। जैसे ही कांस्टेबल ने अपने वरिष्ठ अधिकारी की ओर से नकदी स्वीकार की, पहले से मौजूद एसीबी कर्मियों ने तुरंत कार्रवाई करते हुए दोनों को मौके से पकड़ लिया और नकदी बरामद कर ली।
भाषा आशीष प्रशांत
प्रशांत