गुजरात: तटरक्षकों ने डूबते मालवाहक जहाज के चालक दल के 12 सदस्यों को बचाया

गुजरात: तटरक्षकों ने डूबते मालवाहक जहाज के चालक दल के 12 सदस्यों को बचाया

  •  
  • Publish Date - September 27, 2020 / 10:52 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:38 PM IST

अहमदाबाद, 27 सितंबर (भाषा) गुजरात के तट पर तटरक्षकों ने अरब सागर में डूब रहे एक मालवाहक जहाज के चालक दल के 12 सदस्यों को डूबने से बचा लिया। अधिकारियों ने रविवार को यह जानकारी दी।

शनिवार को रात लगभग नौ बजे, तटरक्षकों को सूचना मिली कि ओखा तट से लगभग 10 समुद्री मील दूर ‘एमएसवी कृष्णा सुदामा’ जहाज पर पानी भर रहा है।

तटरक्षकों ने एक बयान में कहा कि जहाज शनिवार को गुजरात के मुंद्रा से 905 टन चावल और चीनी ले कर अफ्रीकी देश जिबूती जा रहा था।

बयान के मुताबिक तटरक्षक जहाज सी-411 डूब रहे जहाज के पास पहुंचा। वहां उन्होंने डूब मालवाहक जहाज के चालक दल के 12 सदस्यों को अपनी जहाज पर लिया।

तटरक्षक पोत ने सभी 12 सदस्यों को चुनौतीपूर्ण परिस्थितियों में भी अंतत: बचा लिया।

भाषा शुभांशि रंजन

रंजन