गुजरात में हथियारों, मादक पदार्थों की तस्करी के मामले में 13 पाकिस्तानी के खिलाफ आरोपपत्र दाखिल

गुजरात में हथियारों, मादक पदार्थों की तस्करी के मामले में 13 पाकिस्तानी के खिलाफ आरोपपत्र दाखिल

  •  
  • Publish Date - June 23, 2023 / 08:56 PM IST,
    Updated On - June 23, 2023 / 08:56 PM IST

नयी दिल्ली, 23 जून (भाषा) राष्ट्रीय अन्वेषण अभिकरण (एनआईए) ने भारत में आतंकवादी गतिविधियों को वित्तपोषित करने के लिए गुजरात के रास्ते हथियारों और मादक पदार्थों की सीमा पार से तस्करी से संबंधित 2022 के एक मामले में शुक्रवार को 13 पाकिस्तानी नागरिकों के खिलाफ आरोपपत्र दाखिल किया।

एनआईए ने बताया कि 13 आरोपियों में से 10 को पिछले साल दिसंबर में मछली पकड़ने वाली एक पाकिस्तानी नौका से मादक पदार्थ और हथियारों की बड़ी खेप के साथ गिरफ्तार किया गया था। इन सामग्री को रसोई गैस सिलेंडर में छिपाया गया था।

एजेंसी ने बताया कि जब्त की गई सामग्री में 40 किलोग्राम हेरोइन, विदेश निर्मित छह पिस्तौल, छह मैगजीन और 120 कारतूस के अलावा पाकिस्तानी पहचान पत्र, पाकिस्तानी मुद्रा और मोबाइल फोन शामिल थे।

आरोपपत्र अहमदाबाद में एनआईए की विशेष अदालत में दायर किया गया।

एनआईए ने कहा कि गिरफ्तार किए गए 10 आरोपियों में कादरबख्श उमेतन बलोच, अमानुल्ला मूसा बलोच, इस्माइल बलोच, अल्लाहबख्श हतर बलोच, गोहरबख्श दिलमुराद बलोच, अम्माल फुल्लन बलोच, गुल मोहम्मद हतार बलोच, अंदम अली बोहर बलोच, अब्दुलगनी जुंगियान बलोच और अब्दुलहकीम दिलमुराद बलोच शामिल हैं।

एजेंसी ने कहा कि मामले में आरोपपत्र में नामजद शेष तीन पाकिस्तानी आरोपी -हाजी सलीम, अकबर और करीम बख्श- फरार हैं।

भाषा शफीक सुभाष

सुभाष