अस्पताल के प्रयोगशाला में लगी आग, 10 मरीजों को सुरक्षित निकाला बाहर, पांच की हालत गंभीर

अस्पताल के पास एक प्रयोगशाला में सोमवार को आग लगने से तीन मरीज और दो अन्य लोग धुएं की चपेट में आ गए

अस्पताल के प्रयोगशाला में लगी आग, 10 मरीजों को सुरक्षित निकाला बाहर, पांच की हालत गंभीर
Modified Date: November 29, 2022 / 08:12 pm IST
Published Date: January 31, 2022 1:56 am IST

Fire breaks out in Gujarat hospital: जूनागढ़ (गुजरात),  गुजरात के जूनागढ़ शहर में एक निजी अस्पताल के पास एक प्रयोगशाला में सोमवार को आग लगने से तीन मरीज और दो अन्य लोग धुएं की चपेट में आ गए, जिससे उन्हें सांस लेने में तकलीफ होने लगी।

यह भी पढ़ें: ‘जबर्दस्ती करवा रहे मेरी शादी’ अपने माता-पिता के खिलाफ शिकायत लेकर थाने पहुंची 10वीं की छात्रा 

पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि बाद में इन पांच लोगों को इलाज के लिए दूसरे अस्पताल ले जाया गया। वहीं 10 अन्य मरीजों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया और उन्हें एक सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया।

 ⁠

यह भी पढ़ें:  महिला SI से दुष्कर्म के मामले में दो RPS अधिकारियों के सामने आए नाम, राजस्थान सरकार ने किया निलंबित

उन्होंने बताया कि जिस प्रयोगशाला में आग लगी वह उसी मंजिल पर स्थित थी, जहां अस्पताल था।

यह भी पढ़ें:  सीएम शिवराज कल उत्तरखंड दौरे पर रहेंगे, भाजपा उम्मीदवारों के लिए करेंगे डोर टू डोर प्रचार

 


लेखक के बारे में