गुजरात: नवनिर्वाचित विधायक चावड़ा, इटालिया ने विधानसभा सदस्य के तौर पर शपथ ली

गुजरात: नवनिर्वाचित विधायक चावड़ा, इटालिया ने विधानसभा सदस्य के तौर पर शपथ ली

  •  
  • Publish Date - July 16, 2025 / 05:18 PM IST,
    Updated On - July 16, 2025 / 05:18 PM IST

गांधीनगर, 16 जुलाई (भाषा) भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के नवनिर्वाचित विधायक राजेंद्र चावड़ा और आम आदमी पार्टी (आप) के गोपाल इटालिया को बुधवार को गुजरात विधानसभा सदस्य के तौर पर शपथ दिलाई गई।

दोनों ने पिछले महीने हुए उपचुनाव में जीत दर्ज की थी। विधानसभा अध्यक्ष शंकर चौधरी ने उन्हें शपथ दिलाई।

गुजरात में दो सीटों के लिए उपचुनाव 19 जून को हुए थे और नतीजे 23 जून को घोषित किये गये थे।

कडी विधानसभा सीट से विजयी हुए चावड़ा के शपथ ग्रहण समारोह में मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल और अन्य मंत्री मौजूद थे।

विसावदर से निर्वाचित इटालिया को भी विधानसभा अध्यक्ष ने शपथ दिलाई। इस अवसर पर ‘आप’ के प्रदेश अध्यक्ष इसुदान गढ़वी, प्रदेश महासचिव मनोज सोरठिया तथा पार्टी के अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे।

शपथ ग्रहण के बाद इटालिया ने संवाददाताओं से कहा, ‘गुजरात विधानसभा को राज्य और देश के महान नेताओं और क्रांतिकारी नेताओं ने सुशोभित किया है। मैं खुद को भाग्यशाली मानता हूं कि मुझे ऐसे सदन में बैठने का अवसर मिला।’

मंत्री ऋषिकेश पटेल ने कहा कि कडी के लोगों ने अनुसूचित जाति समुदाय से आने वाले चावड़ा को काफी मतों के अंतर से विजयी बनाया है।

उन्होंने कहा कि चावड़ा को चुनकर मतदाताओं ने भाजपा सरकार पर आरोप लगाने वालों को करारा जवाब दिया है।

उपचुनाव के नतीजे आने के बाद 182 सदस्यीय विधानसभा में भाजपा के 162, कांग्रेस के 12 और ‘आप’ के पांच सदस्य हैं। सदन में समाजवादी पार्टी का एक सदस्य है, जबकि दो निर्दलीय विधायक हैं।

भाषा

नोमान सुभाष

सुभाष