कच्छ, 24 दिसंबर (भाषा) गुजरात में कच्छ जिले के खावड़ा में खनन कार्य के दौरान चट्टानों की दीवार गिरने से उसकी चपेट में आकर तीन लोगों की मौत हो गई। पुलिस ने शनिवार को यह जानकारी दी।
खावड़ा पुलिस के उप निरीक्षक धर्मेंद्रसिंह वाघेला ने कहा कि यह घटना शुक्रवार शाम छह से सात बजे के बीच एक खनन स्थल पर हुई, जब चट्टानों की 50 फीट ऊंची दीवार एक ‘जेसीबी’(खुदाई करने की मशीन) और ट्रक पर गिर गई।
पुलिस अधिकारी ने कहा, ‘‘तीन लोग व्यक्ति मलबे में दब गए। बचाव अभियान रात लगभग आठ बजे शुरू किया गया और तीसरे शव को शनिवार को अपराह्न तीन बजे मलबे से निकाला गया।’’
उन्होंने कहा कि मृतकों में से एक जेसीबी का चालक था, जबकि अन्य दो पास में खड़े एक वाहन की मरम्मत कर रहे थे।
पुलिस अधिकारी ने कहा कि मृतकों की पहचान अशोक पटेल, गजेंद्र कौल और जयसिंह के रूप में हुई है। वे तीनों मध्य प्रदेश के रहने वाले थे।
भाषा रवि कांत सुभाष
सुभाष