गुजरात के अमरेली में ट्रक ने शेरनी को कुचला, चालक गिरफ्तार

गुजरात के अमरेली में ट्रक ने शेरनी को कुचला, चालक गिरफ्तार

  •  
  • Publish Date - April 27, 2025 / 05:23 PM IST,
    Updated On - April 27, 2025 / 05:23 PM IST

अमरेली, 27 अप्रैल (भाषा) गुजरात के अमरेली जिले में एक ट्रक चालक को एक शेरनी को कुचलने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है। एक वन अधिकारी ने रविवार को यह जानकारी दी।

अधिकारी ने बताया कि यह घटना 24 अप्रैल को देवलिया गांव के पास अमरेली-सावरकुंडला राजमार्ग पर हुई।

सहायक वन संरक्षक (एसीएफ) विरलसिंह चावड़ा ने बताया कि आरोपी राजेश पडारिया तेज गति से वाहन चला रहा था और उसने मंगलवार तड़के शेरनी को कुचल दिया।

चावड़ा के अनुसार, आरोपी को पकड़ने के लिए तीन टीम गठित की गईं और सीसीटीवी कैमरे के फुटेज तथा खुफिया जानकारी के आधार पर उसे गिरफ्तार कर लिया गया।

अधिकारी के मुताबिक, टीम ने आसपास के इलाकों की जांच की और पेट्रोल पंप तथा घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों के फुटेज के आधार पर वाहन की पहचान की गई।

उन्होंने बताया कि आरोपी के खिलाफ वन्यजीव संरक्षण अधिनियम 1972 और वन्यजीव (संरक्षण) संशोधन अधिनियम 2022 के प्रावधानों के तहत मामला दर्ज किया गया और उसकी जमानत अर्जी खारिज होने के बाद उसे जेल भेज दिया गया।

भाषा योगेश पारुल

पारुल