हरिनाथ मिश्रा कैबिनेट सचिवालय में सचिव (सुरक्षा) नियुक्त

हरिनाथ मिश्रा कैबिनेट सचिवालय में सचिव (सुरक्षा) नियुक्त

  •  
  • Publish Date - November 29, 2024 / 10:12 PM IST,
    Updated On - November 29, 2024 / 10:12 PM IST

नयी दिल्ली, 29 अगस्त (भाषा) भारतीय पुलिस सेवा (आईपीएस) के वरिष्ठ अधिकारी हरिनाथ मिश्रा को शुक्रवार को कैबिनेट सचिवालय में सचिव (सुरक्षा) नियुक्त किया गया। कार्मिक मंत्रालय के एक आदेश से यह जानकारी मिली।

केरल कैडर के 1990 बैच के आईपीएस अधिकारी मिश्रा वर्तमान में खुफिया ब्यूरो में विशेष महानिदेशक के रूप में कार्यरत हैं।

आदेश में कहा गया है कि मंत्रिमंडल की नियुक्ति समिति (एसीसी) ने कैबिनेट सचिवालय में सचिव (सुरक्षा) के रूप में मिश्रा की नियुक्ति को मंजूरी दे दी है। वह सचिव (सुरक्षा) स्वागत दास का स्थान लेंगे जो शनिवार को सेवानिवृत्त होंगे।

सचिव (सुरक्षा) विशेष सुरक्षा समूह (एसपीजी) का प्रशासनिक प्रमुख होता है जो प्रधानमंत्री और उनके आधिकारिक आवास पर उनके साथ रहने वाले उनके निकटतम परिवार के सदस्यों को सुरक्षा प्रदान करता है।

कार्मिक मंत्रालय ने एक अन्य आदेश में कहा कि एसीसी ने निर्वाचन आयोग के अनुरोध पर तत्काल प्रभाव से धर्मेंद्र शर्मा की भारतीय अंतरराष्ट्रीय लोकतंत्र एवं चुनाव प्रबंधन संस्थान के महानिदेशक के रूप में पुनर्नियुक्ति की अवधि में कटौती को मंजूरी दे दी है।

शर्मा अरुणाचल प्रदेश-गोवा-मिजोरम और केंद्र शासित प्रदेश (एजीएमयूटी) कैडर के 1988 बैच के भारतीय प्रशासनिक सेवा (आईएएस) के सेवानिवृत्त अधिकारी हैं।

एसीसी ने गृह मंत्रालय के अनुरोध पर उपभोक्ता मामले, खाद्य एवं सार्वजनिक वितरण मंत्रालय के अतिरिक्त सचिव एवं वित्तीय सलाहकार शांतमनु को उनके मूल कैडर में वापस भेजने को भी मंजूरी दे दी है। शांतमनु 1991 बैच के एजीएमयूटी कैडर के आईएएस अधिकारी हैं।

भाषा आशीष पवनेश

पवनेश