सदन के संचालन में सभी के साथ बराबर का न्याय करेंगे हरिवंश: विपक्ष

सदन के संचालन में सभी के साथ बराबर का न्याय करेंगे हरिवंश: विपक्ष

सदन के संचालन में सभी के साथ बराबर का न्याय करेंगे हरिवंश: विपक्ष
Modified Date: November 29, 2022 / 08:26 pm IST
Published Date: September 14, 2020 2:54 pm IST

नयी दिल्ली, 14 सितंबर (भाषा) कांग्रेस सहित तमाम विपक्षी दलों ने राज्यसभा का दोबारा उपसभापति निर्वाचित होने पर जनता दल (यूनाइटेड) के वरिष्ठ नेता एवं सत्तारूढ़ राजग के उम्मीदवार हरिवंश नारायण सिंह को सोमवार को बधाई दी और उम्मीद जताई कि वह सदन के संचालन में सभी के साथ बराबर का न्याय करेंगे।

इससे पहले हरिवंश को उच्च सदन में सभापति एम वेंकैया नायडू ने ध्वनिमत से उप सभापति निर्वाचित घोषित किया। उनके सामने विपक्ष के साझा उम्मीदवार के रूप में राष्ट्रीय जनता दल के मनोज कुमार झा खड़े हुए थे।

विपक्ष के नेता गुलाम नबी आजाद ने कहा, ‘‘बहुत कम समय में इस पद पर रहते हुए सभी दलों के प्रतिनिधियों के साथ न्याय करने का हरिवंश जी ने प्रयास किया। आमतौर पर विपक्ष की शिकायत रहती है कि उनकी सुनी नहीं जाती लेकिन बतौर उपसभापति उन्होंने सभी को अवसर देने का प्रयास किया।’’

 ⁠

उनके निर्वाचन के लिए बधाई देते हुए आजाद ने कहा, ‘‘सदन की कार्यवाही को चलाने में आप पूरी तरह से सक्षम हैं। हम अपेक्षा करते हैं कि आप सभी के साथ बराबर का इंसाफ करेंगें।’’

तृणमूल कांग्रेस के नेता डेरेक ओब्रायन ने कहा कि आज हिंदी दिवस है और आज के ही दिन उनका निर्वाचन होना शुभ है। उन्होंने कहा कि हरिवंश अनूठे व्यक्ति हैं जो मीडिया और संसद जैसे लोकतंत्र के दो अहम स्तंभों का एक साथ प्रतिनिधित्व करते हैं। उन्होंने कहा, ‘‘उम्मीद करता हूं कि आप दोनों की सुरक्षा करेंगे।’’

समाजवादी पार्टी के रामगोपाल यादव ने कहा, ‘‘हरिवंश जी विद्वान हैं ओर विनम्र भी। यही दोनों चीजें उनके व्यक्तित्व को बड़ा बनाती है।’’

उन्होंने कहा, ‘‘विनम्रता और उनके अनुभव को देखते हुए मुझे उम्मीद है कि उन्हें सभी पक्षों का सहयोग मिलेगा ओर सभी पक्षों पर उनकी दृष्टि बनी रहेगी।’’

विपक्ष के कई अन्य दलों के नेताओं ने हरिवंश को दोबारा उपसभापति बनने पर बधाई दी।

भाषा ब्रजेंद्र माधव

ब्रजेन्द्र माधव

माधव


लेखक के बारे में