हरियाणा के सीईओ ने राहुल गांधी से मतदाता सूची में विसंगतियों के उनके दावे के बारे में ब्योरा मांगा

हरियाणा के सीईओ ने राहुल गांधी से मतदाता सूची में विसंगतियों के उनके दावे के बारे में ब्योरा मांगा

  •  
  • Publish Date - August 10, 2025 / 11:23 PM IST,
    Updated On - August 10, 2025 / 11:23 PM IST

चंडीगढ़, 10 अगस्त (भाषा) हरियाणा के मुख्य निर्वाचन अधिकारी (सीईओ) ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी से 2024 के राज्य विधानसभा चुनाव में मतदाता सूची में विसंगतियों के उनके दावों के समर्थन में 10 दिनों के भीतर दस्तावेज प्रस्तुत करने को कहा है।

लोकसभा में विपक्ष के नेता गांधी ने बृहस्पतिवार को दावा किया था कि हरियाणा चुनाव में कांग्रेस की जीत और हार का अंतर पूरे राज्य में 22,779 वोट का था।

हरियाणा के सीईओ द्वारा रविवार को गांधी को भेजे गए पत्र में कहा गया है, ‘‘यह आपका ध्यान नौ अगस्त, 2025 के कार्यालय पत्र की ओर आकर्षित करने के लिए है। इसमें सात अगस्त, 2025 को आयोजित संवाददाता सम्मेलन के दौरान आपके द्वारा दिए गए बयानों का उल्लेख किया गया है, जो हरियाणा की मतदाता सूची में कथित रूप से अयोग्य मतदाताओं को शामिल करने और योग्य मतदाताओं को बाहर करने से संबंधित है।’’

गांधी को संबंधित मतदाताओं का विवरण, मतदाता पंजीकरण नियम, 1960 के नियम 20 (3) (बी) के तहत विधिवत हस्ताक्षरित घोषणा/शपथपत्र के साथ प्रस्तुत करने के लिए कहा गया है।

उनसे हस्ताक्षरित घोषणा/शपथपत्र 10 दिनों के भीतर सीईओ कार्यालय को भेजने को कहा गया है, ‘ताकि लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम, 1950 और निर्वाचक पंजीकरण नियम, 1960 के प्रावधानों के अनुसार आवश्यक कार्यवाही शुरू की जा सके।’

गांधी ने बृहस्पतिवार को 2024 के लोकसभा चुनाव के आंकड़ों का हवाला देते हुए यह भी दावा किया था कि कर्नाटक के एक विधानसभा क्षेत्र में पांच प्रकार की हेराफेरी के जरिये एक लाख से अधिक वोट ‘‘चुराए’’ गए।

राहुल गांधी द्वारा लगाये गए ‘‘वोट चोरी’’ के आरोप को कांग्रेस नेताओं द्वारा दोहराये जाने के बीच, निर्वाचन आयोग के अधिकारियों ने शनिवार को एक बार फिर विपक्ष के नेता गांधी पर दबाव डाला कि या तो वे अपने दावों के समर्थन में घोषणापत्र पर हस्ताक्षर करें या फिर ‘फर्जी’ आरोप लगाने के लिए देश से माफी मांगें।

भाषा

अमित प्रशांत

प्रशांत