कुरुक्षेत्र (हरियाणा), 13 अगस्त (भाषा) हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने बुधवार को देश के वीर शहीदों और स्वतंत्रता सेनानियों के बलिदान को सम्मान देने के लिए निकाली गई तिरंगा यात्रा का नेतृत्व किया।
सैनी ने इस अवसर पर उपस्थित लोगों को याद दिलाया कि तिरंगा यात्रा महज एक उत्सव नहीं, बल्कि उन शहीदों को भावभीनी श्रद्धांजलि है, जिनके बलिदान के कारण देश को आजादी मिली है।
उन्होंने कहा, ‘‘हमारे क्रांतिकारी नायकों और सैनिकों की वजह से ही हम एक स्वतंत्र राष्ट्र में आजादी से सांस ले पा रहे हैं। उन्हें याद करने के साथ-साथ हमें उनके परिवारों का भी ध्यान रखना चाहिए।’’
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के ‘आजादी का अमृत महोत्सव’ के माध्यम से स्वतंत्रता के 75 वर्ष पूरे होने का जश्न मनाने के आह्वान का उल्लेख करते हुए सैनी ने कहा कि हरियाणा ने इस पहल को पूरे दिल से अपनाया है।
उन्होंने कहा, ‘‘आज, हर घर गर्व से तिरंगा फहरा रहा है। पूरे राज्य में तिरंगा यात्राएं आयोजित की जा रही हैं, जो लोगों को राष्ट्र प्रेम के लिए एकजुट कर रही हैं।’’
हरियाणा की समृद्ध सैन्य परंपरा पर प्रकाश डालते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य के हर गांव से अनगिनत युवा देश सेवा के लिए सदैव तत्पर रहते हैं।
भाषा शफीक नेत्रपाल
नेत्रपाल