हरियाणा के हिसार में अपराधी प्रदीप बडाला उर्फ ​​काला की गोली मार कर हत्या

हरियाणा के हिसार में अपराधी प्रदीप बडाला उर्फ ​​काला की गोली मार कर हत्या

  •  
  • Publish Date - January 17, 2023 / 10:21 PM IST,
    Updated On - January 17, 2023 / 10:21 PM IST

हिसार, 17 जनवरी (भाषा) हरियाणा के हिसार जिले के बडाला गांव निवासी कुख्यात अपराधी प्रदीप बडाला उर्फ काला की मंगलवार को कुछ अज्ञात हमलावरों ने गोली मारकर हत्या कर दी। पुलिस ने यह जानकारी दी।

उन्होंने बताया कि घटना इस जिले के बास थाना क्षेत्र के जीतपुरा गांव के पास हुई, जब प्रदीप बडाला और उनके दो साथी अमित तथा सुनील कार से हिसार की ओर जा रहे थे।

पुलिस ने बताया कि हमले में बाल-बाल बचे सुनील ने पुलिस को बताया कि एक कार में सवार कुछ हमलावरों ने जीतपुरा गांव के पास उनके वाहन को रोका और गोलीबारी शुरू कर दी।

उन्होंने बताया कि प्रदीप बडाला की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि अमित गंभीर रूप से घायल हो गया। उन्हें एक अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

वारदात को अंजाम देने के बाद हमलावर मौके से फरार हो गए। हांसी पुलिस ने हमलावरों को पकड़ने के लिए पांच टीमों का गठन किया है।

पुलिस ने प्रदीप बडाला के शव को पोस्टमार्टम के लिए हांसी के सरकारी अस्पताल भेज दिया है।

इस बीच, पुलिस और फोरेंसिक विशेषज्ञों ने सबूत जुटाने के लिए मौका मुआयना किया।

प्रदीप बडाला के पिता गांव के सरपंच हैं। हांसी पुलिस प्रवक्ता के अनुसार मृतक के खिलाफ हिसार, भिवानी, रोहतक और सोनीपत जिलों में हत्या, हत्या के प्रयास, डकैती, डकैती आदि सहित 30 मामले दर्ज हैं।

भाषा जितेंद्र पवनेश

पवनेश