सरकारी कर्मचारियों और पेंशनर्स को दिवाली का बड़ा तोहफा, इस राज्य की सरकार ने DA-DR में की बढ़ोतरी का ऐलान
इस राज्य की सरकार ने DA-DR में की बढ़ोतरी का ऐलान! Haryana govt announced an increase in DA-DR of government employees
Dearness allowance increased for Odisha employees
नईदिल्ली। Haryana govt announced an increase in DA-DR केंद्र सरकार के बाद कई राज्य की सरकार ने अपने कर्मचारियों को दिवाली का बड़ा तोहफा दिए है। सरकार ने महंगाई भत्ते में इजाफा का ऐलान कर दिया है। जिसके बाद अब खबर आ रही है कि हरियाणा सरकार ने भी अपने कर्मचारियों को दिवाला का बड़ा गिफ्ट दिया है। सरकार ने कर्मचारियों और पेंशनर्स का महंगाई भत्ता में 4 प्रतिशत की बढ़ोतरी की है।
Read More: डेड बॉडी ले जा रही एम्बुलेंस हुई हादसे का शिकार, जोरदार भिड़ंत से उड़ गए परखच्चे
Haryana govt announced an increase in DA-DR सरकार के इस फैसले से हरियाणा के सभी कर्मचारियों को बड़ा फायदा होगा और आपको बता दें कि बढ़ा हुआ भत्ता एक जुलाई 2022 से लागू होगा। इसी महीने कर्मचारियों के खाते में 3 महीने का एरियर दिया जाएगा।
आपको बता दें कि पहले कर्मचारियों को 34 प्रतिशत दी जा रही थी। अब सरकार के इस फैसले के बाद कर्मचारियों को 38 प्रतिशत का फायदा होगा।
Read More: राष्ट्रपति ने मंजूर किया मंत्री राजेंद्र पाल गौतम का इस्तीफा, लगे थे ये आरोप
अधिकतम बेसिक सैलरी पर कैलकुलेशन
1. कर्मचारी की बेसिक सैलरी 56,900 रुपये
2. नया महंगाई भत्ता (38%) 21,622 रुपये/माह
3. अब तक महंगाई भत्ता (34%) 19,346 रुपये/माह
4. कितना महंगाई भत्ता बढ़ा 21,622-19,346 = 2276 रुपये/माह
5. सालाना सैलरी में इजाफा 2276 X12= 27,312 रुपये
न्यूनतम बेसिक सैलरी पर कैलकुलेशन
1. कर्मचारी की बेसिक सैलरी 18,000 रुपये
2. नया महंगाई भत्ता (38 %) 6840 रुपये/माह
3. अब तक महंगाई भत्ता (34%) 6120 रुपये/माह
4. कितना महंगाई भत्ता बढ़ा 6840-6120 = 720 रुपये/माह
5. सालाना सैलरी में इजाफा 720 X12= 8640 रुपये’

Facebook



