क्या आप भी है कुंवारें?.. अब सरकार देगी पेंशन, जिनकी बीवी छोड़ गई साथ उन्हें भी मिलेगा इस योजना का फायदा
Haryana Govt New Pension Scheme
चंडीगढ़: क्या तमाम कोशिशों के बाद भी आपकी शादी नहीं हो पा रही है। क्या आप लम्बी उम्र के बाद भी अविवाहित है या फिर दुर्भाग्य से आपकी बीवी का निधन हो चुका है? (Haryana Govt New Pension Scheme) जाहिर है तीनो ही परिस्थितियां किसी भी पुरुष के लिए कई तरह की समस्याएं लेकर आती है। लेकिन सरकार ने इसे निबटने के लिए एक अनोखा ऐलान किया है। सरकार अब ऐसे पुरुषों के लिए पेंशन योजना की शुरुआत करने जा रही है।
सरोज पांडेय ने किया CM के Tweet पर पलटवार, लिखा ‘झूठ के आगे इन्द्रदेव की मूसलाधार बारिश भी फीकी’
दरअसल हरियाणा सरकार ने अविवाहितों के साथ साथ विधुरों यानी उन पुरुषों को भी पेंशन देने की घोषणा की है जिनकी पत्नी की मृत्यु हो गई है। दोनों वर्गों में हरियाणा सरकार प्रत्येक लाभार्थी को 2,750 रुपये का भुगतान करेगी, लेकिन यह पैसा पाने के लिए कुछ बेसिक शर्तें भी हैं जिन्हें व्यक्ति को पूरा करना होगा। हरियाणा पहला ऐसा राज्य है जिसने इस तरह की पेंशन शुरू करने की घोषणा की है।
scheme for unmarried and deaf
मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने कहा, ”वे लोग, जिनकी आय बहुत कम है, उन्हें सम्मानजनक जीवन जीने में कुछ मदद मिलेगी और हमने यही किया है।” (Haryana Govt New Pension Scheme) उन्होंने कहा कि 60 साल की उम्र पूरी करने के बाद इन लाभार्थियों को वृद्धावस्था पेंशन प्राप्त होगी। दिलचस्प बात यह है कि राज्य के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर और गृह मंत्री अनिल विज खुद भी अविवाहित हैं।

Facebook



