हरियाणा रोडवेज : किलोमीटर योजना की बसें रोजाना 400 किलोमीटर ही चल सकेंगी

हरियाणा रोडवेज : किलोमीटर योजना की बसें रोजाना 400 किलोमीटर ही चल सकेंगी

  •  
  • Publish Date - December 13, 2020 / 01:55 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:07 PM IST

जींद, 13 दिसम्बर (भाषा) हरियाणा के परिवहन विभाग की किलोमीटर योजना के तहत बेड़े में शामिल 700 बसे एक दिन में अधिकतम 400 किलोमीटर की दूरी तय करेंगी।

रोडवेज निदेशालय के दिशा-निर्देशानुसार के अनुसार पहले शामिल हुई 510 बसें हर रोज 400 किलोमीटर यानी प्रतिमाह 12 हजार किलोमीटर चलेंगी और बाद में शामिल हुई 190 बसें प्रतिदिन 300 किलोमीटर और महीने में नौ हजार किलोमीटर का सफर ही तय कर पाएंगी, अगर इससे ज्यादा किलोमीटर योजना की ये बसें चलाई जाती हैं तो संबंधित डिपो के महाप्रबंधक से रिकवरी की जाएगी।

गौरतलब है कि वर्ष 2020 में परिहवन विभाग के बेड़े में किलोमीटर स्कीम के तहत 700 निजी बसें शामिल की गई थी। इन बसों का चालक ऑपरेटर का होता है जबकि परिचालक रोडवेज का होता है।

रोडवेज द्वारा 26.92 रुपये प्रति किलोमीटर के हिसाब से बस ऑपरेटरों को भुगतान किया जाता है। डिपो में शामिल किए जाने के बाद ये बसें प्रतिदिन 500 से 600 किलोमीटर चलती थी जिससे किलोमीटर योजना बस ऑपरेटरों को फायदा होता था और साथ ही रोडवेज की बसें कम चल पाती थी, इससे रोडवेज को नुकसान हो रहा था।

इस पर परिवहन विभाग के निदेशालय ने सभी महाप्रबंधकों को पत्र जारी कर कहा कि करार के मुताबिक ही बसों को चलाया जाए।

भाषा सं. धीरज

धीरज