हरियाणा : भिवानी में सड़क हादसे में दो युवकों की मौत
हरियाणा : भिवानी में सड़क हादसे में दो युवकों की मौत
भिवानी (हरियाणा), आठ मार्च (भाषा) विवाह समारोह से कार से लौट रहे दो युवकों की जिले के बीरन गांव के पास हुए सड़क हादसे में मौत हो गई जबकि तीसरा गंभीर रूप से घायल हो गया।
पुलिस ने बताया कि रविवार को दांग खुर्द गांव निवासी धर्मवीर का बेटा अनिल अपने दोस्तों संजय और रिंकू के साथ बीरन में विवाह समारोह से कार से लौट रहा था। रात करीब 10 बजे सामने से आ रहे एक अज्ञात वाहन ने उनकी कार को टककर मार दी।
उन्होंने बताया कि हादसे में अनिल और रिंकू की मौके पर ही मौत हो गई जबकि संजय गंभीर रूप से घायल हो गया। संजय को नजदीकी अस्पताल में भर्ती करवाया गया जहां से उसे हिसार रेफर कर दिया गया।
पुलिस ने दोनों शवों का भिवानी के सामान्य अस्पताल में पोस्टमार्टम करवा कर परिजनों को सौंप दिया है।
पुलिस ने धर्मवीर की शिकायत पर अज्ञात वाहन चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। उन्होंने बताया कि हादसे के बाद मौके से फरार हो गए वाहन और वाहन चलाक की तलाश की जा रही है।
भाषा सं. अर्पणा
अर्पणा

Facebook



