दोपहर दो बजे तक के मुख्य समाचार

दोपहर दो बजे तक के मुख्य समाचार

  •  
  • Publish Date - July 9, 2021 / 09:04 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:48 PM IST

नयी दिल्ली, नौ जुलाई (भाषा) भाषा की अलग अलग फाइलों से शुक्रवार को दोपहर दो बजे तक जारी अहम खबरें इस प्रकार हैं:-

दि9 वायरस लीड मामले

देश में कोविड-19 के 43,393 नए मामले

नयी दिल्ली, भारत में एक दिन में कोविड-19 के 43,393 नए मामले सामने आने के बाद देश में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 3,07,52,950 हो गई। वहीं, उपचाराधीन मरीजों की संख्या कम होकर 4,58,727 हो गई है।

दि23 मोदी लीड बैठक ऑक्सीजन

प्रधानमंत्री ने पीएसए ऑक्सीजन संयंत्रों का जल्द क्रियान्वयन सुनिश्चित करने का निर्देश दिया

नयी दिल्ली, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को केंद्र सरकार के वरिष्ठ अधिकारियों को प्रधानमंत्री नागरिक सहायता और राहत कोष (पीएम केयर्स फंड) की मदद से देश भर में स्थापित किए जाने वाले ‘‘प्रेशर स्विंग एड्जॉर्प्शन’’(पीएसए) चिकित्सीय ऑक्सीजन संयंत्रों का जल्द से जल्द क्रियान्वयन सुनिश्चित करने और इसके लिए राज्य सरकारों के साथ मिलकर काम करने का निर्देश दिया।

दि16 वायरस टीकाकरण

देश में कोविड-19 रोधी 36.89 करोड़ टीके लगाए जा चुके हैं : केंद्र

नयी दिल्ली, केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने शुक्रवार को बताया कि भारत में कोविड-19 रोधी 36.89 करोड़ टीके लगाए जा चुके हैं।

दि14 दिल्ली अदालत वॉट्सऐप निजता

उपयोगकर्ताओं को नई निजता नीति अपनाने के लिए बाध्य नहीं करेंगे: वॉट्सऐप ने अदालत से कहा

नयी दिल्ली, वॉट्सऐप ने शुक्रवार को दिल्ली उच्च न्यायालय को बताया कि जब तक डाटा संरक्षण विधेयक प्रभाव में नहीं आ जाता तब तक वह उपयोगकर्ताओं को नई निजता नीति अपनाने के लिए बाध्य नहीं करेगा और इस नीति पर अभी रोक लगा दी गई है।

अर्थ10 विमानन मंत्री लीड सिंधिया

ज्योतिरादित्य सिंधिया ने नागरिक उड्डयन मंत्री का कार्यभार संभाला

नयी दिल्ली, ज्योतिरादित्य सिंधिया ने शुक्रवार को नागरिक उड्डयन मंत्रालय का कार्यभार संभाला।

प्रादे17 उप्र मायावती पंचायत

मायावती ने भाजपा पर जिला पंचायत अध्यक्ष, ब्लॉक प्रमुख के चुनाव में सत्ता के दुरूपयोग का आरोप लगाया

लखनऊ, बहुजन समाज पार्टी (बसपा) सुप्रीमो मायावती ने शुक्रवार को कहा कि उत्तर प्रदेश पंचायत चुनाव में पहले जिला पंचायत अध्यक्ष और अब ब्लॉक प्रमुख के चुनाव में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) द्वारा कथित तौर पर सत्ता और धनबल का घोर दुरुपयोग तथा हिंसा की घटनाएं राज्य में समाजवादी पार्टी (सपा) के शासन की अनेक यादें ताजा कराती हैं।

प्रादे1 कश्मीर मुठभेड़

जम्मू-कश्मीर के कुलगाम में सुरक्षा बलों और आतंकवादियों के बीच मुठभेड़

श्रीनगर, जम्मू-कश्मीर के कुलगाम जिले में शुक्रवार को सुरक्षा बलों और आतंकवादियों के बीच मुठभेड़ शुरू हो गई।

अर्थ8 भारत ब्रिटेन निवेश

भारत ने ब्रिटेन की कंपनियों को बीमा क्षेत्र में निवेश के लिए आमंत्रित किया

नयी दिल्ली, भारत ने ब्रिटेन की कंपनियों को बीमा क्षेत्र में निवेश के लिए आमंत्रित किया है, जबकि ब्रिटेन ने भारतीय कंपनियों के लंदन शेयर बाजार में सीधे सूचीबद्ध होने की पेशकश की।

वि14 विश्व भुखमरी

विश्व में हर एक मिनट में भुखमरी से 11 लोगों की मौत होती है: ऑक्सफैम

काहिरा, गरीबी उन्मूलन के लिए काम करने वाले संगठन ‘ऑक्सफैम’ ने कहा है कि दुनियाभर में भुखमरी के कारण हर एक मिनट में 11 लोगों की मौत होती है और बीते एक साल में पूरी दुनिया में अकाल जैसे हालात का सामने करने वाले लोगों की संख्या छह गुना बढ़ गई है।

खेल9 खेल ओलंपिक भारत लीड मोदी

तोक्यो जाने वाले भारतीय खिलाड़ियों से 13 जुलाई को बात करेंगे प्रधानमंत्री मोदी

नयी दिल्ली, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को तोक्यो ओलंपिक की भारत की तैयारियों का जायजा लिया और यह भी घोषणा की कि वह ओलंपिक जाने वाले भारतीय खिलाड़ियों से 13 जुलाई को बात करेंगे। इसके तीन दिन बाद भारतीय खिलाड़ियों का पहला जत्था रवाना होगा ।

भाषा स्नेहा मनीषा

मनीषा