पोर्न फिल्में दिखाकर हेडमास्टर रात में करते हैं अश्लील हरकत, आवासीय विद्यालय के शिक्षकों की करतूतों का भांडाफोड़
पोर्न फिल्में दिखाकर हेडमास्टर रात में करते हैं अश्लील हरकत, शिक्षकों की करतूतों का भांडाफोड़! Headmaster showing porn movies
Principal made pornographic video of girl student viral
दुमका: Headmaster showing porn movies आवासीय विद्यालयों से लगातार छात्राओं से छेड़छाड़ के मामले सामने आ रहा है। आवासीय विद्यालयों से आए दिन शिक्षक, चपरासी, वार्डन द्वारा छात्राओं से छेड़छाड़ के मामले सामने आते रहे हैं। झारखंड के दुमका से भी ऐसा ही एक मामला सामने आया है, जहां छात्राओं ने हेडमास्टर पर मोबाइल पर अश्लील वीडियो दिखाकर छेड़छाड़ करने का आरोप लगाया है। छात्राओं ने हेडमास्टर के अलावा वॉचमैन समेत दो अन्य शिक्षकों पर भी गंभीर आरोप लगाए हैं।
Headmaster showing porn movies मिली जानकारी के अनुसार झारखंड के दुमका के एक आवासीय विद्यालय के हेडमास्टर और रात्रि प्रहरी (वॉचमैन) ने छात्राओं के साथ छेड़छाड़ की, दोनों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। छात्राओं का आरोप है कि हेडमास्टर मोबाइल पर अश्लील वीडियो दिखाकर छेड़छाड़ करता था। इस मामले को लेकर छात्राओं ने दुमका के उपायुक्त को पत्र लिखकर हेडमास्टर और वॉचमैन समेत दो अन्य शिक्षकों की शिकायत की थी। शिकायत में कहा गया था कि आरोपी स्कूल परिसर में शराब भी पीते हैं।
Read More: राजीव भवन में कांग्रेस की बैठक जारी, CM भूपेश बघेल, डिप्टी CM समेत कई दिग्गज नेता मौजूद
मामले की शिकायत मिलने के बाद महकमे में हड़कंप मच गया। उपायुक्त A Dode ने ट्रेनी आईएएस को इस मामले की जांच के निर्देश दिए। जांच में छात्राओं की शिकायत सही पाई गई। जांच रिपोर्ट मिलते ही डीसी ने विद्यालय का संचालन करने वाले जिला कल्याण पदाधिकारी संजय कश्यप को अविलंब हेडमास्टर समेत तीन अन्य पर एफआईआर के निर्देश दिए। इसके बाद जिला कल्याण पदाधिकारी ने नगर थाने को शिकायत पत्र देकर हेडमास्टर शैलेजानंद झा, रात्रि प्रहरी शिवपूजन, शिक्षक पंकज और निहाल के खिलाफ नामजद FIR कराई। पुलिस ने प्रधानाचार्य शैलेजानंद झा और रात्रि प्रहरी शिव पूजन को पॉक्सो एक्ट के तहत गिरफ्तार कर लिया।
दरअसल, अनुसूचित जनजाति आवासीय बालिका उच्च विद्यालय की छात्राओं ने दुमका डीसी को पत्र लिखकर शिकायत की थी कि प्रभारी प्रधानाचार्य और रात्रि प्रहरी उनके साथ छेड़छाड़ करते हैं। वे दोनों मोबाइल पर अश्लील वीडियो दिखाते हैं। उनकी इन हरकतों से छात्राएं काफी परेशान थीं और डिप्रेशन की शिकार हो रही थीं। छात्राओं ने ये भी आरोप लगाया कि इन दोनों के अलावा दो और शिक्षक अक्सर स्कूल में ही शराब पीते हैं। एसपी पीतांबर लकड़ा ने बताया कि छात्राओं की शिकायत के बाद दुमका डीसी ने अपने स्तर से जांच कराई और छात्राओं के आरोप सही निकले। इसके बाद आरोपियों पर कार्रवाई की गई।

Facebook



