सीएचसी-पीएचसी तक युद्ध स्तर पर मजबूत हों स्वास्थ्य सेवाएं: गहलोत

सीएचसी-पीएचसी तक युद्ध स्तर पर मजबूत हों स्वास्थ्य सेवाएं: गहलोत

  •  
  • Publish Date - May 18, 2021 / 07:21 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:30 PM IST

जयपुर, 18 मई (भाषा) राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा कि प्रदेश में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) और प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र (पीएचसी) स्तर पर कोविड उपचार की व्यवस्थाओं को युद्ध स्तर पर सुदृढ़ बनाया जाए।

गहलोत ने कहा कि मॉडल सीएचसी में भर्ती सुविधाओं, ऑक्सीजन उत्पादन संयंत्र लगाने, शिशु गहन चिकित्सा इकाई स्थापित करने आदि कामों को समयबद्ध रूप से पूरा किया जाए।

गहलोत मंगलवार रात को कोविड संक्रमण, लॉकडाउन तथा संसाधनों की उपलब्धता सहित अन्य संबंधित विषयों पर उच्च स्तरीय बैठक में समीक्षा कर रहे थे।

मुख्यमंत्री ने कहा कि जयपुर सहित प्रदेश के जिन जिलों में संक्रमण की दर अधिक है, वहां सूक्ष्म निरूद्ध क्षेत्र की व्यवस्था को और मजबूत बनाया जाए। घर-घर सर्वेक्षण और दवा की किट के वितरण के काम को तेज किया जाए।

गहलोत ने कहा कि कोविड रोगियों में ब्लैक फंगस के कई मामले सामने आना चिंताजनक है, इसके लिए अस्पतालों में विशेष उपचार सुविधा उपलब्ध कराई जाए।

उन्होंने इसकी दवाओं की पर्याप्त उपलब्धता सुनिश्चित करने के लिए केंद्र सरकार के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ समन्वय करने के निर्देश दिए।

मुख्यमंत्री ने कहा कि गुजरात की ओर से आने वाले चक्रवाती तूफान ताउते के दृष्टिगत सभी जिलों में विशेष व्यवस्था रखने के लिए निर्देशित किया जाए।

मुख्य सचिव निरंजन आर्य ने बताया कि वह समुद्री तूफान की तीव्रता को लेकर केन्द्रीय गृह सचिव तथा गुजरात के मुख्य सचिव के साथ लगातार सम्पर्क में हैं।

अतिरिक्त मुख्य सचिव सुधांश पंत ने बताया कि विगत चार-पांच दिन में जयपुर में कोरोना संक्रमण की दर 30 प्रतिशत से घटकर 22 प्रतिशत के आस-पास आ गई है। मृत्यु के मामलों में भी कुछ कमी आई है।

उद्योग सचिव आशुतोष एटी ने बताया कि तूफान के कारण जामनगर तथा हजीरा के संयंत्रों में ऑक्सीजन उत्पादन तथा इसे लाने में कोई बाधा आने की सूचना नहीं है।

उन्होंने बताया कि ऑक्सीजन की नियमित पर्याप्त आपूर्ति मिलने की स्थिति में 17 अस्पतालों में चार हजार ऑक्सीजन बेड अतिरिक्त बढ़ाए जा सकते हैं।

चिकित्सा सचिव सिद्धार्थ महाजन ने बताया कि बीते कुछ दिनों से प्रदेश में इलाजरत मामलों की संख्या में कुछ कमी आई है और यह घटकर एक लाख 59 हजार के आस-पास आ गए हैं।

उन्होंने कहा कि मामलों के दोगुने होने के समय में भी इजाफा हुआ है और अब मामले 40 दिन में दोगुने हो रहे जो कि कुछ दिन पहले 21 से 22 दिन में दोगुने हो रहे थे तथा संक्रमण मुक्त होने की दर बढ़कर 81 प्रतिशत के आस-पास आ गई है।

भाषा कुंज नोमान

नोमान