Hathras Stampede: आज हाथरस हादसे की दिशा तय करेगा सुप्रीम कोर्ट, याचिका में की गई है जांच की मांग

Hathras Stampede: आज हाथरस हादसे की दिशा तय करेगा सुप्रीम कोर्ट, याचिका में की गई है जांच की मांग

  •  
  • Publish Date - July 12, 2024 / 07:16 AM IST,
    Updated On - July 12, 2024 / 07:16 AM IST

498 A New Guidelines of Supreme Court: अब दहेज प्रताड़ना कानून का दुरुपयोग नहीं कर पाएंगी महिलाएं / Image Source: File

दिल्ली: Hathras Stampede उत्तर प्रदेश के हाथरस में हुई भगदड़ मामले में सुप्रीम कोर्ट आज यानी शुक्रवार को सुनवाई करेगा। याचिका में दो जुलाई की भगदड़ की जांच के लिए सुप्रीम कोर्ट के सेवानिवृत्त न्यायाधीश की निगरानी में पांच सदस्यीय विशेषज्ञ समिति की नियुक्ति की मांग की गई है। इस भगदड़ में 121 लोग मारे गए थे।

Read More: मां लक्ष्मी की कृपा से इन पांच राशियों को होगा जबरदस्त लाभ, करियर में होगी सफलता प्राप्‍त, बनेंगे आय के नए स्रोत… 

Hathras Stampede सीजेआई जस्टिस डीवाई चंद्रचूड़, जस्टिस जेबी पारदीवाला और जस्टिस मनोज मिश्रा की पीठ 12 जुलाई को इस पर सुनवाई करेगी। अधिवक्ता विशाल तिवारी ने याचिका में उत्तर प्रदेश सरकार को घटना पर स्थिति रिपोर्ट प्रस्तुत करने और अधिकारियों, कर्मचारियों व अन्य के खिलाफ उनकी लापरवाही के लिए कानूनी कार्रवाई शुरू करने का निर्देश देने की भी मांग की है।

Read More: Big Picture With RKM: ‘आतंक और खेल कतई साथ नहीं’.. जानें किस नजरिये से सही है सरकार और BCCI का पाकिस्तान दौरे से इंकार का फैसला..

बता दें कि हाथरस के सिकंदराराऊ के फुलरई मुगलगढ़ी गांव में 2 जुलाई, मंगलवार को साकार विश्वहरि बाबा उर्फ भोले बाबा का सत्संग शुरू हुआ। सत्संग में 80 हजार लोगों की अनुमति के बावजूद करीब 2.50 लाख से अधिक लोग आ गए। बाबा के सत्संग समाप्ति की घोषणा के साथ ही बाबा की प्राइवेट आर्मी ने कार्यक्रम स्थल की सारी व्यवस्था को पूरी तरह से अपने कब्जे में ले लिया। लेकिन भीड़ को संभालने के लिए न ही बाबा की निजी आर्मी और न ही पुलिसकर्मी पर्याप्त थे।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए हमारे फेसबुक फेज को भी फॉलो करें

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp