इन राज्यों में बढ़ा न्यूनतम तापमान, फिर हो सकती है बारिश, मौसम विभाग जारी किया अलर्ट

इन राज्यों में न्यूनतम तापमान बढ़ा, फिर हो सकती है बारिश : Heavy rain in Delhi and Rajasthan, IMD issued alert

  •  
  • Publish Date - December 23, 2021 / 03:25 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:26 PM IST

जयपुर (भाषा) : Heavy rain in Delhi and Rajasthan राजस्थान के अनेक हिस्सों में न्यूनतम तापमान में बढ़ोतरी हुई है। इस बीच मौसम विभाग का कहना है कि पश्चिमी विक्षोभ के असर से अगले सप्ताह राज्य के कुछ हिस्सों में बारिश हो सकती है। बीती रात राज्य में सबसे कम न्यूनतम तापमान करौली में 5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। वहीं फतेहपुर में यह 5.4 डिग्री, चित्तौड़गढ़ में 6.4 डिग्री, चुरू में 6.6 डिग्री, धौलपुर में 7.1 डिग्री, भीलवाड़ा में 7.2 डिग्री व डबोक में 7.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।

Read more :  देश में अब तक ‘ओमिक्रॉन’ के 236 मामले आए सामने, 104 लोग संक्रमण से हो चुके हैं मुक्तृ

Heavy rain in Delhi and Rajasthan मौसम विभाग का कहना है कि आगामी दिनों में उत्तर पश्चिम भारत के कुछ भागों में एक पश्चिमी विक्षोभ 24 दिसंबर से जबकि दूसरा पश्चिमी विक्षोभ 26 दिसंबर से सक्रिय होगा। इसके प्रभाव से 26,27 और 28 दिसंबर के दौरान राज्य के उत्तरी व आसपास के क्षेत्रों में कहीं-कहीं मेघगर्जन के साथ हल्की से मध्यम दर्जे की बारिश होने की प्रबल संभावना है।

Read more : कांग्रेस में जश्न..राजीव भवन में पीसीसी चीफ मोहन मरकाम का भव्य स्वागत.. बोले- उपलब्धियां और काम को देख जनता ने जताया भरोसा 

इधर, भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने बुधवार केंद्रीय राजधानी दिल्ली में 27 और 28 दिसंबर को बारिश की संभावना जताई है। आईएमडी ने 27 दिसंबर को “संभवतः बारिश या गरज के साथ बादल छाए रहने” और 28 दिसंबर को भी “बारिश या गरज के साथ बारिश” की भविष्यवाणी की है। वहीं वायु गुणवत्ता के संबंध में दिल्ली-एनसीआर के लिए वायु गुणवत्ता और मौसम बुलेटिन में कहा गया है कि, “25 दिसंबर तक हवा की गुणवत्ता बहुत खराब श्रेणी में रहने की संभावना है और उसके बाद 27 दिसंबर से महत्वपूर्ण सुधार देखा जा सकता है।”