हिमाचल में भारी बारिश, 126 सड़कें बंद, 5 जिलों में स्कूल भी बंद

हिमाचल में भारी बारिश, 126 सड़कें बंद, 5 जिलों में स्कूल भी बंद

  •  
  • Publish Date - September 23, 2018 / 04:04 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 07:58 PM IST

नई दिल्ली। हिमाचल प्रदेश में शुक्रवार से जारी बारिश भारी बारिश के चलते काफी नुकसान हुआ है राज्‍य में कई सड़कें बंद हो गई हैं। साथ ही, 5 जिलों में स्‍कूलों को भी बंद कर दिया गया है।मौसम विभाग ने रेड अलर्ट जारी किया है

बताया गया कि भूस्खलन और बारिश के कारण अब तक 126 सड़कें बंद हो गई हैं मंडी और मनाली नेशनल हाइवे भी बंद कर दिया गया है दो दिनों की बारिश में करोड़ों रुपए की संपत्ति को नुकसान पहुंचा है। सिर्फ पीडब्‍ल्‍यूडी विभाग को ही नौ करोड़ रुपए का नुकसान उठाना पड़ा है।

यह भी पढ़ें : गोवा के लिए अमित शाह का फॉर्मूला, सीएम बने रहेंगे पर्रिकर, केबिनेट में होगा फेरबदल

वहीं सिरमौर में मलबा गिरने के कारण 60 भेड़-बकरियां दब गईं और एक व्यक्ति सिरमौर नदी में बह गया। राज्य सरकार ने भारी बारिश से प्रभावित पांच जिलों में शिक्षण संस्थानों को बंद करने का आदेश दिया है कुल्लू, किन्नौर, हमीरपुर, कांगड़ा और चंबा में शैक्षणिक संस्थान बंद रहेंगे

सरकारी आंकड़ों की मानें तो हिमाचल में एक जुलाई से 23 सितंबर तक 1,231 करोड़ रुपए का नुकसान हुआ हैरविवार सुबह से ब्यास और पार्वती नदी समेत जिले की अन्य नदियां उफान पर थींकुल्लु में आई बाढ़ में फंसे 18 लोगों को एयरपोर्ट की टीम ने रेस्क्यू कर सुरक्षित घर पहुंचाया

वेब डेस्क, IBC24