लग सकता है गैंबलिंग वेबसाइट पर बैन, प्रतिबंध करने की मांग को लेकर उच्च न्यायालय में जनहित याचिका

लग सकता है गैंबलिंग वेबसाइट पर बैन, प्रतिबंध करने की मांग को लेकर उच्च न्यायालय में जनहित याचिका

  •  
  • Publish Date - November 26, 2020 / 09:17 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:51 PM IST

नयी दिल्ली, 26 नवंबर (भाषा) दिल्ली उच्च न्यायालय में एक जनहित याचिका दायर कर केंद्र को यह निर्देश देने की मांग की गई है कि वह जुआ, सट्टेबाजी और बाजी लगाने से जुड़ी वेबसाइटों पर प्रतिबंध लगाने के लिये कदम उठाए।

ये भी पढ़ें- भारत और नेपाल के रिश्ते बहुत मजबूत हैं: विदेश सचिव श्रृंगला

याचिका में कहा गया कि विभिन्न राज्यों द्वारा ऐसी गतिविधियों को प्रतिबंधित करने के लिये कई कानून बनाए जाने के बावजूद बड़ी संख्या में वेबसाइट जुआ, सट्टेबाजी और दांव लगाने के खेल की सुविधा देती हैं और भारत में उनतक पहुंच सहज है।

वित्तीय परामर्श सेवा उपलब्ध कराने वाले अविनाश मेहरोत्रा की तरफ से दायर याचिका में कहा गया है, “ये सभी गतिविधियां यद्यपि कानून द्वारा निषिद्ध हैं लेकिन कानूनों को प्रभावी तरह से लागू नहीं किये जाने की वजह से बदस्तूर जारी हैं।”

ये भी पढ़ें- पाकिस्तान ने ‘संघर्ष विराम समझौते के उल्लंघन’ पर भारतीय राजनयिक को …

याचिका में यह भी दावा किया गया कि भारत में ऑनलाइन सट्टेबाजी प्रणाली अनियमित है और यह “हवाला संचालन, धनशोधन को अंजाम देने के लिये उपयुक्त जगह है।”