उच्च न्यायालय ने कर्नल दंपति को 15 दिनों के भीतर अलग-अलग स्थानों पर पदभार ग्रहण का आदेश दिया

उच्च न्यायालय ने कर्नल दंपति को 15 दिनों के भीतर अलग-अलग स्थानों पर पदभार ग्रहण का आदेश दिया

उच्च न्यायालय ने कर्नल दंपति को 15 दिनों के भीतर अलग-अलग स्थानों पर पदभार ग्रहण का आदेश दिया
Modified Date: November 29, 2022 / 08:07 pm IST
Published Date: October 20, 2020 10:47 am IST

नयी दिल्ली, 20 अक्टूबर (भाषा) दिल्ली उच्च न्यायालय ने दो अलग-अलग स्थानों पर तैनाती के आदेश को चुनौती देने वाले सेना के एक कर्नल दंपति को 15 दिनों के भीतर जिन नयी जगहों पर पदस्थापना दी गई है, वहां पदभार ग्रहण करने को कहा‍।

न्यायमुर्ति राजीव सहाय एंडलॉ और आशा मेनन की पीठ ने कर्नल अमित कुमार की याचिका का निस्तारण करते हुए यह निर्देश जारी किया। याचिका में कर्नल ने इस आधार पर राजस्थान के जोधपुर से अंडमान और निकोबार द्वीप समूह में अपनी तैनाती के आदेश को चुनौती दी थी कि उनकी पत्नी को कर्नल के पद पर पदोन्नत करके बठिंडा भेजा जा रहा है।

कुमार सेना के जज एडवोकेट जनरल (जेएजी) विभाग में एक अधिकारी हैं।

 ⁠

पीठ ने कहा कि सेना ने अपने आदेश में पति-पत्नी को एक जगह पदस्थापना देने के कुमार के अनुरोध को खारिज करने का कारण बताया है और अदालत के इस मामले में हस्तक्षेप के लिये दुर्भावना या नियमों के उल्लंघन का कोई आधार नहीं बना है।

उन्होंने कहा, ‘आदेश (सेना के) से यह स्पष्ट है कि सभी पहलुओं पर विचार किया गया है।’

पीठ ने 15 सितंबर को सेना से दंपति के अनुरोध पर विचार कर चार सप्ताह में निर्णय लेने के लिए कहा था।

उच्च न्यायालय ने 20 अक्टूबर को सुनवाई की अगली तारीख तक दोनों अधिकारियों की तैनाती पर रोक लगा दी थी।

सेना की सैन्य सचिव शाखा ने बाद में, 30 सितंबर को एक आदेश पारित किया, जिसमें ‘सीमा पर अभियानगत स्थिति’, ‘संगठनात्मक हित’ और जेएजी विभाग में ऐसे वरिष्ठ अधिकारियों के अभाव का हवाला देते हुए अनुरोध को खारिज कर दिया था।

मंगलवार को सुनवाई के दौरान पीठ ने दोनों अधिकारियों की शिकायतों के संबंध में सूचना मीडिया को लीक किये जाने पर नाखुशी जताई और कहा, ‘‘या तो आप मीडिया के पास जा सकते हैं या अदालत के पास आएं।’’

पीठ ने कहा कि खबरों में दोनों अधिकारियों की जरूरतों को उजागर करते हए सेना को ‘असंवेदनशील’ के रूप में चित्रित किया गया है।

उन्होंने कहा, ‘हम याचिकाकर्ता के इस आचरण की सराहना नहीं करते हैं कि जब मामला अदालत में लंबित है, तो वह मीडिया से संपर्क कर रहे हैं।’

हालांकि, कुमार ने अपने बचाव में कहा कि उन्होंने मीडिया को कोई जानकारी नहीं दी है और न ही कोई साक्षात्कार दिया है।

भाषा शुभांशि दिलीप

दिलीप


लेखक के बारे में