भारत-भूटान के बीच डोकलाम मुद्दे पर हुई उच्च स्तरीय बातचीत

भारत-भूटान के बीच डोकलाम मुद्दे पर हुई उच्च स्तरीय बातचीत

  •  
  • Publish Date - August 12, 2017 / 10:24 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:50 PM IST

 

भूटान-सिक्किम सीमा पर स्थित डोकलाम को लेकर भारत और चीन के बीच शुरु हुए विवाद के बाद पहली बार भारत और भूटान के बीच उच्च स्तरीय बातचीत हुई है। नेपाल की राजधानी काठमांडू में बिम्सटेक देशों की बैठक के साथ ही दोनों देशों के विदेश मंत्रियों और विदेश सचिवों की अलग-अलग बैठक हुई। माना जा रहा है कि दोनों देशों के बीच डोकलाम को लेकर आगे की रणनीति पर बात हुई है। विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रवीश कुमार ने ट्विट कर बताया कि विदेश मंत्री सुषमा स्वराज की भूटान के विदेश मंत्री डामचो दोर्जी के साथ मुलाकात हुई है।