संसद की सुरक्षा की समीक्षा के लिए उच्चाधिकार प्राप्त समिति गठित: लोकसभा अध्यक्ष बिरला

संसद की सुरक्षा की समीक्षा के लिए उच्चाधिकार प्राप्त समिति गठित: लोकसभा अध्यक्ष बिरला

  •  
  • Publish Date - December 16, 2023 / 07:21 PM IST,
    Updated On - December 16, 2023 / 07:21 PM IST

(फोटो के साथ)

नयी दिल्ली, 16 दिसंबर (भाषा) लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने शनिवार को सदन के सदस्यों को सूचित किया कि उन्होंने संसद परिसर में सुरक्षा के विभिन्न पहलुओं की समीक्षा के लिए एक ‘‘उच्चाधिकार प्राप्त समिति’’ का गठन किया है।

उन्होंने कहा कि समिति यह सुनिश्चित करने के लिए एक ठोस कार्य योजना तैयार करेगी कि 13 दिसंबर जैसी घटनाएं दोबारा न हों।

लोकसभा सदस्यों को लिखे एक पत्र में बिरला ने यह भी कहा कि केंद्रीय गृह मंत्रालय द्वारा गठित उच्च स्तरीय जांच समिति की रिपोर्ट ‘‘जल्द ही’’ सदन के साथ साझा की जाएगी।

लोकसभा अध्यक्ष ने पत्र में कहा, ‘‘इसके अलावा, मैंने एक उच्चाधिकार प्राप्त समिति का भी गठन किया है जो संसद परिसर में सुरक्षा के विभिन्न पहलुओं की समीक्षा करेगी और यह सुनिश्चित करने के लिए एक ठोस कार्य योजना तैयार करेगी कि ऐसी घटनाएं दोबारा न हों।’’

तेरह दिसंबर की दोपहर को दो व्यक्ति पीला धुआं छोड़ने वाले ‘कैन’ के साथ दर्शक दीर्घा से लोकसभा कक्ष के अंदर कूद गए। शून्यकाल के दौरान सदन में मौजूद सांसदों ने उन्हें पकड़ा। संसद परिसर के बाहर प्रदर्शन करने के आरोप में एक युवती समेत दो और लोगों को गिरफ्तार किया गया था।

भाषा आशीष देवेंद्र

देवेंद्र