बेंगालुरु। कर्नाटक में हिजाब विवाद थम नहीं रहा है। रोजाना इस मुद्दे पर बहस और विवाद देखने को मिल रही है। हालांकि राज्य सरकार ने कड़ी सुरक्षा के बीच स्कूल को खोलने की मंजूरी दी है। इस बीच आज हिजाब विवाद पर एक और बड़ी खबर निकलकर सामने आई।
शिवमोगा के कर्नाटक पब्लिक स्कूल में चल रहे 10वीं के प्रिपरेट्री एग्जाम को कई छात्रों ने बहिष्कार कर दिया। दरअसल छात्राएं हिजाब पहनकर पेपर दिलाने पहुंचे थे। इसके चलते उन्हें समझाइश दी गई। लेकिन कई छात्राओं ने हिजाब विवाद के चलते परीक्षा ही छोड़ दी। यहीं नहीं छात्राओं ने तो यहां तक कह दिया कि वे पढ़ाई छोड़ सकती हैं, लेकिन हिजाब पहनना नहीं।
यह भी पढ़ें: Youtube संसद टीवी का अकाउंट किया बंद, हैकर्स ने नाम बदलकर लिख दिया था Ethereum
बता दें कि स्टूडेंट्स के साथ-साथ पैरेंट्स भी हिजाब पहनने की मांग को लेकर अड़े हुए हैं। यहीं कारण है कि विवाद थम नहीं रहा है। हालांकि मामला अब कोर्ट तक पहुंच गया है। बता दें कि अभी शैक्षणिक संस्थानों में धार्मिक पहचान के कोई भी कपड़े पहनने पर पाबंदी लगाई हुई है।
Karnataka | A parent whose daughter is a student of Govt Urdu School, Pakirnagar in Udupi says, “I’m not sending her to school after a ban on hijab in school. Till now, many from our family have studied in this school wearing hijab. Why is there a sudden change in rules?” pic.twitter.com/k2avGkqGVo
— ANI (@ANI) February 15, 2022
यह भी पढ़ें: 10वीं की परीक्षा में शामिल होने से छात्राओं ने किया इंकार, कहा- हिजाब हटाने के लिए कहा, लेकिन ऐसा नहीं कर सकते
बता दें कि क्या क्लासरूम में हिजाब पहनना नागरिक की धार्मिक स्वतंत्रता का हिस्सा है? इस पर कर्नाटक हाईकोर्ट में अभी सुनवाई जारी है। फैसला आने तक सभी धार्मिक पहचान के कपड़े पहनकर स्कूल आने की पाबंदी है।
Karnataka: Several students skip Class 10 preparatory exams at Karnataka Public School in Shivamogga city
Hina Kausar, a student of the school, says, “I was asked to remove hijab before entering the school. I can’t do it, so I chose not to appear in the exam.” pic.twitter.com/T6oOPjpuYw
— ANI (@ANI) February 15, 2022
यह भी पढ़ें: लालू फिर जाएंगे जेल! चारा घोटाले के एक और मामले में दोषी करार, 139 करोड़ के अवैध निकासी का मामला