शिमला, 20 अगस्त (भाषा)हिमाचल प्रदेश सरकार को गत तीन साल में केंद्र से आपदा राहत के रूप में 3,247 करोड़ रुपये मिले जबकि राज्य सरकार ने इस अवधि के दौरान आपदा राहत कोष में 330.99 करोड़ रुपये का योगदान दिया है। मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने बुधवार को राज्य विधानसभा में यह जानकारी दी।
सुक्खू ने प्रश्नकाल के दौरान एक प्रश्न के उत्तर में कहा कि हिमाचल प्रदेश को राज्य आपदा राहत कोष (एसडीआरएफ) के तहत केंद्र सरकार से 1,280.40 करोड़ रुपये प्राप्त हुए, जबकि राज्य ने इसमें 143 करोड़ रुपये का योगदान दिया।
भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के विधायक और सदन में नेता प्रतिपक्ष जय राम ठाकुर और कांग्रेस विधायक अनुराधा राणा के सवाल के जवाब में सुक्खू ने बताया कि राज्य को राष्ट्रीय आपदा न्यूनीकरण कोष (एनडीएमएफ) के तहत केंद्र से 319.95 करोड़ रुपये मिले हैं, जबकि राज्य का योगदान 35 करोड़ रुपये है।
उन्होंने बताया कि राष्ट्रीय आपदा राहत कोष (एनडीआरएफ) के अंतर्गत राज्य को 1637.84 करोड़ रुपये की अतिरिक्त राशि प्राप्त हुई। इसमें राज्य ने अपना दस प्रतिशत हिस्सा 152.44 करोड़ रुपये का योगदान दिया।
भाषा धीरज पवनेश
पवनेश