इस राज्य में फिर हुआ कोरोना ब्लास्ट, एक साथ मिले 250 से ज्यादा मरीज, तीन लोगों की मौत

इस राज्य में फिर हुआ कोरोना ब्लास्ट, एक साथ मिले 250 से ज्यादा मरीज, तीन लोगों की मौत! Himachal Pradesh reports 258 new COVID-19 cases

  •  
  • Publish Date - April 8, 2023 / 08:38 PM IST,
    Updated On - April 8, 2023 / 09:09 PM IST

Maharastra Corona Updae

शिमला: Himachal Pradesh reports 258 new COVID-19 cases हिमाचल प्रदेश में शनिवार को कोविड-19 के 258 नए मामले आए और मंडी तथा सिरमौर जिलों में संक्रमण के कारण दो और मरीजों की मौत हो गयी। स्वास्थ्य अधिकारियों के अनुसार, राज्य में कोरोना वायरस के उपचाराधीन मरीजों की संख्या 1,807 है। मंडी जिले में 63 वर्षीय व्यक्ति और सिरमौर जिले में ₨68 वर्षीय महिला की संक्रमण के कारण मौत हो गयी जिससे राज्य में कोरोना वायरस से जान गंवाने वाले लोगों की संख्या बढ़कर 4,200 हो गयी है।

Read More: बड़ा प्रशासनिक फेरबदल, एक साथ कई जिलों के कलेक्टरों का तबादला, जानें कौन होगा आपका नया डीएम

Himachal Pradesh reports 258 new COVID-19 cases मंडी में शुक्रवार को 19 वर्षीय महिला की संक्रमण से मौत हो गयी थी। अभी तक कोविड-19 के कारण सबसे अधिक मौत कांगड़ा (1,268) में हुई है। इसके बाद शिमला में 730, मंडी में 518, सोलन में 341, हमीरपुर में 333, ऊना में 283, सिरमौर में 228, चंबा में 179, कुल्लू में 164, बिलासपुर में 97, किन्नौर में 41 तथा लाहौल और स्पीति में 18 लोगों की मौत हुई। स्वास्थ्य अधिकारियों ने बताया कि पर्वतीय राज्य में साप्ताहिक संक्रमण दर 6.6 प्रतिशत दर्ज की गयी।

Read More: स्वास्थ्य मंत्री TS सिंहदेव का बड़ा बयान, छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव में मुख्यमंत्री चेहरे को लेकर कह दी बड़ी बात

स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री कर्नल धनी राम शांडिल ने शुक्रवार को कहा था कि एक दिन में कोविड-19 का पता लगाने के लिए करीब 5,000 नमूनों की जांच की जा रही है और अस्पताल में भर्ती होने की दर 0.9 प्रतिशत है। केंद्र के साथ वर्चुअल समीक्षा बैठक में स्वास्थ्य मंत्री ने कहा था कि राज्य सरकार स्थिति पर नियमित आधार पर नजर रख रही है। शांडिल ने कहा कि घबराने की कोई बात नहीं है। हालांकि, उन्होंने सतर्कता बरतने और कोविड अनुकूल व्यवहार करने की अपील की। उन्होंने केंद्र से कोविड-19 रोधी टीकों की आपूर्ति करने का भी अनुरोध किया ताकि लोगों को एहतियाती खुराक दी जा सके।

देश दुनिया की बड़ी खबरों के लिए यहां करें क्लिक